/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/post_banners/IGGWhI7ZTTUh6Vc5Szzz.jpg)
FILE PHOTO: Traffic moves past the logo of the Adani Group installed at a roundabout on the ring road in Ahmedabad, India, February 2, 2023. REUTERS/Amit Dave//File Photo
Adani Energy Solutions consolidated net profit rises 46% to Rs 284 crore : देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी के ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने सितंबर तिमाही के लिए बेहतरीन नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 46 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान कंपनी ने 284 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट अर्जित किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 194 करोड़ रुपये ही था. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसके रेवेन्यू में हुआ सुधार ही प्रदर्शन में आए इस सुधार की प्रमुख वजह है.
सितंबर तिमाही में 3,421 करोड़ रही कंपनी कुल आय
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,421 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,032 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों की संख्या बढ़ने सहित विभिन्न कारकों के कारण सितंबर तिमाही में उसके राजस्व में डबल-डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसके टोटल एनर्जी मिक्स में रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी और बढ़कर 38 प्रतिशत हो गई है. वहीं, कंपनी की एनर्जी डिमांड (units sold) में भी सालाना आधार पर 9.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी का कहना है कि एनर्जी डिमांड में यह सुधार इंडस्ट्रियल सेगमेंट की मांग में बढ़ोतरी के कारण हुआ है.
Also read :Jio Diwali Offer 2023: एक रिचार्ज में 365 नहीं पूरे 388 दिनों की वैलिडिटी, रोज मिलेगा 2.5 GB डाटा, साथ में ये बेनेफिट भी
डिस्ट्रीब्यूशन लॉस 5.81%, ई-पेमेंट की हिस्सेदारी 79.2%
सितंबर तिमाही में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) का वितरण घाटा (Distribution loss) 5.81 प्रतिशत रहा और ई-पेमेंट की हिस्सेदारी बढ़कर 79.2 प्रतिशत हो गई. एईएसएल के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने कहा, "ट्रांसमिशन और स्मार्ट मीटरिंग दोनों में हमारी प्रोजेक्ट पाइपलाइन कंपनी की पूरे भारत में मौजूदगी को और बढ़ाएगी, जिससे हमारी स्थिति मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि एईएसएल बिजनेस एक्सिलेंस और हाई गवर्नेंस स्टैंडर्ड का पालन करते हुए अनुशासित ढंग से ग्रोथ के रास्ते पर आगे बढ़ रही है, जिसके लिए कंपनी रणनीतिक और ऑपरेशनल डी-रिस्किंग (strategic and operational de-risking), पूंजी बचाने और क्रेडिट क्वॉलिटी का ऊंचा स्तर बरकरार रखने पर ध्यान दे रही है.