/financial-express-hindi/media/post_banners/Y5K8eoFPmFjUPrwf1Klb.jpg)
आज कारोबार के दौरान अरबिंदो फार्मा, सन टीवी नेटवर्क, एफएसएन ई-कॉमर्स और अडाणी एंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों पर फोकस रहेगा. इसके अलावा आज लग्जरी घड़ी बेचने वाली एथोस के शेयरों की लिस्टिंग है. (Image- Pixabay)
Stocks in Focus Today: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार (30 मई) को वैश्विक बाजारों में तेजी का रूझान घरेलू मार्केट में भी दिख सकता है. इस हफ्ते घरेलू मोर्चे पर कई बड़े आंकड़े आने हैं, जो बाजार की चाल तय करेंगे. आज की बात करें तो कारोबार के दौरान अरबिंदो फार्मा, सन टीवी नेटवर्क, एफएसएन ई-कॉमर्स और अडाणी एंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों पर फोकस रहेगा. इसके अलावा आज लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस (Ethos) के शेयरों की घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पर लिस्टिंग है.
स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस
- ONGC: कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के चलते ओएनजीसी को वित्त वर्ष 2021-22 में 40,305 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड नेट प्रॉफिट हुआ. वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही की बात करें कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.5 प्रतिशत बढ़ा. चौथी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 8,859.54 करोड़ रुपये रहा. अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद ONGC देश की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई है.
ONGC ने FY22 में कमाए रिकॉर्ड 40,306 करोड़, बनी देश की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफे वाली कंपनी
- Ethos: लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस (Ethos) के शेयरों की आज लिस्टिंग है. कंपनी ने इसके लिए 836-878 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था और इस इश्यू के जरिए 472 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था.
- Paradeep Phosphates: नॉन-यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) के शेयरों की पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 27 मई को सुस्त शुरुआत हुई थी. आईपीओ का साइज 1502 करोड़ रुपये का था और यह 17 से 19 मई तक खुला था और इसे निवेशकों को ठीक ठाक ही रिस्पांस मिला था. पारादीप फॉस्फेट्स बिक्री के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी गैर-यूरिया खाद और डाई-अमोनियम फॉस्फोट (DAP) बनाने वाली कंपनी है.
Paradeep Phosphates की बाजार में सुस्त एंट्री, 42 रु का शेयर 44 रु पर लिस्ट, शेयर रखें या बेच दें?
- FSN E-Commerce (Nykaa): वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में एफएसएन ई-कॉमर्स का मुनाफा सालाना आधार पर 33 फीसदी गिरकर 413 करोड़ रुपये रह गया. मार्केटिंग और अन्य ऑपरेटिंग खर्च में तेजी के चलते कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट रही. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू 55 फीसदी उछलकर 3774 करोड़ रुपये हो गया.
- Astra Zeneca: एस्ट्रा जेनेका ने वित्त वर्ष वर्ष 2022 के लिए प्रति शेयर 8 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है.
- Sun TV: ऑपरेटिंग खर्चों में उछाल के चलते मार्च 2022 तिमाही में सन टीवी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 16 फीसदी गिरकर 410 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू सात फीसदी बढ़कर 857 करोड़ रुपये हो गया.
- Adani Enterprises: अडाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी अडाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज ने जनरल एयरोनॉटिक्स में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट पर 27 मई को साइन किया है. जनरल एयरोनॉटिक्स बेंगलूरु की एक एग्री प्लेटफॉर्म सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो खेती से जुड़े कामों के लिए रोबोटिक ड्रोन और इससे जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराती है.
- इन कंपनियों के आज आएंगे रिजल्ट्स: आज जुबिलेंट फूड्स, औरोबिंदो फार्मा, कैंपस एक्टिववीयर, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, एलटी फूड्स (दावत), डीसीएम श्रीराम, डेल्हीवरी, धानी सर्विसेज, डिश टीवी, डिक्सॉन टेक, यूरेका फोर्ब्स, जिंदल स्टील, मेडप्लस हेल्थ, एनबीसीसी, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवायजरी और स्पाइस जेट समेत कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे.