scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Enterprises, HDFC, Titan, Eicher Motors समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks to Watch: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks to Watch: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Enterprises, HDFC, Titan, Eicher Motors समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Adani Enterprises, Britannia Industries, HDFC, Titan Company, Tata Consumer Products, Ashok Leyland, Eicher Motors, Coal India, Syngene International, Alembic Pharma, UTI AMC, Tata Chemicals, Ajanta Pharma, Aditya Birla Capital, Apollo Tyres, Bajaj Electricals, Berger Paints, Birlasoft, Dabur India, Deepak Fertilisers, Karnataka Bank, Max India, Welspun Corp जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Adani Enterprises

अडानी ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का 20 हजार करोड़ का एफपीओ वापस ले लिया है. यह एफपीओ 112 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ था. लेकिन कंपनी के शेयर में बजट डे पर 30 फीसदी तक गिरावट के बाद ग्रुप ने इसे वापस लेना का फैसला किया है. जिसके बाद निवेशकों का पैसा वापस किया जाएगा.

Advertisment

Britannia Industries

Britannia Industries का मुनाफा सालाना आधार पर 156 फीसदी बढ़कर 932.4 करोड़ रहा है. ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत रहा है, वहीं एक्‍सेप्‍शनल इनकम 359 करोड़ रुपये रही है. ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्‍यू 4197 करोड़ रहा है, इसमें 17.4 फीसदी ग्रोथ रही. EBITDA करीब 51.5 फीसदी बढ़कर 817.6 करोड़ रहा है.

HDFC, Titan Company

आज यानी 2 फरवरी को HDFC के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होंगे. वहीं आज Tata Consumer Products, Titan Company, Aditya Birla Capital, Apollo Tyres, Bajaj Electricals, Birlasoft, Coromandel International, Crompton Greaves, Dabur India, Deepak Fertilisers, Godrej Properties, Karnataka Bank, Max India, Ujjivan Small Finance Bank और Welspun Corp के भी नतीजे आएंगे.

Ashok Leyland

Ashok Leyland ने जनवरी 2023 के महीने में 17,200 यूनिट बेची हैं, जो कि एक साल पहले की अवधि से 23 फीसदी ज्‍यादा है. मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इसी अवधि में 28 फीसदी बढ़कर 11,050 यूनिट हो गई, और हल्के वाणिज्यिक वाहन सेग्‍मेंट खंड ने जनवरी में 6,150 यूनिट बेची है.

Eicher Motors

रॉयल एनफील्ड ने जनवरी 2023 में 74,746 मोटरसाइकिलें बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 58,838 यूनिट से 27 फीसदी अधिक है. लेकिन इसी अवधि में निर्यात 23 फीसदी घटकर 7,044 मोटरसाइकिल रह गया. कंपनी ने अप्रैल 2022-जनवरी 2023 की अवधि में 6.91 लाख मोटरसाइकिलें बेचकर 45 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.

Coal India

देश की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी ने जनवरी 2023 के लिए 71.9 मिलियन टन कोयले के उत्पादन की घोषणा की है, जो एक साल पहले के महीने की तुलना में 11.5 फीसदी अधिक है. जबकि इसी अवधि में ऑफटेक 6.1 फीसदी बढ़कर 64.5 मिलियन टन हो गया है.

Stocks In Focus