scorecardresearch

Adani Enterprises Q1FY24 : अडाणी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट 44% बढ़कर 677 करोड़ हुआ, खर्चों में आई बड़ी गिरावट

Adani Enterprises FY24Q1: कंपनी का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 44.41 फीसदी वृद्धि के साथ 676.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Adani Enterprises FY24Q1: कंपनी का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 44.41 फीसदी वृद्धि के साथ 676.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
d1d7721f-aea2-4913-afbd-db61a83836fb

Adani Enterprises FY24Q1: कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि खर्चों में कमी आने से उसके प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई.

Adani Enterprises Q1FY24: अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 44.41 फीसदी की वृद्धि के साथ 676.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि खर्चों में कमी आने से उसके प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 468.74 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी के खर्चों में आई बड़ी गिरावट

अप्रैल-जून 2023 के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज की टोटल इनकम घटकर 25,809.94 करोड़ रुपये पर आ गई जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 41,066.43 करोड़ रुपये थी. इसके साथ अडाणी एंटरप्राइजेज के खर्चों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बीती तिमाही में कंपनी का खर्च घटकर 24,731.42 करोड़ रुपये पर आ गया जो साल भर पहले की समान अवधि में 40,433.96 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने बताया है कि पहली तिमाही के दौरान अडाणी एयरपोर्ट्स ने 2.13 करोड़ हवाई यात्रियों का प्रबंधन किया.

Advertisment

Also Read: Tomato Price: स्कूल के कुकिंग एक्टिविटीज में टमाटर हुआ ऑप्शनल, इन फूड आउटलेट्स ने भी टमाटर को मेनू से हटाया

गौतम अडानी ने क्या कहा

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने अलग से जारी एक बयान में कहा कि यह नतीजा समूह की मजबूत परिचालन एवं वित्तीय उपलब्धियों को दिखाता है. अडाणी ने कहा, ‘‘यह परिणाम नए एवं महत्वपूर्ण ढांचागत कारोबार को बढ़ाने में सफलता के हमारे इतिहास को दर्शाता है." उन्होंने इस प्रदर्शन में अडाणी एयरपोर्ट्स, अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज, डेटा सेंटर और अडाणी रोड्स जैसे नए कारोबार की भूमिका के प्रमुख योगदान का जिक्र भी किया. गौतम अडानी ने कच्छ कॉपर एवं नवी मुंबई एयरपोर्ट जैसी बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने और पांच मेगावाट क्षमता की पहली तटीय विंडमिल के सर्टीफिकेशन का भी जिक्र भी अपने बयान में किया है. कंपनी ने यह भी बताया है कि उसके चेन्नई डेटा सेंटर परियोजना के दूसरे चरण का 74 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसी तरह नोएडा डेटा सेंटर का 51 फीसदी और हैदराबाद डेटा सेंटर का 46 फीसदी काम भी पूरा हो गया है.

Adani Enterprises Adani Group