/financial-express-hindi/media/post_banners/h82hlhOGqgTkDJB0Ll1V.jpg)
Adani Group Stock: अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 30 सितंबर से निफ्टी 50 में शामिल हो जाएगी.
Adani Enterprises Stock Price Today: गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises) 30 सितंबर से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी 50 में शामिल हो जाएगी. अडानी एंटरप्राइजेज इंडेक्स में श्री सीमेंट लिमिटेड की जगह लेगी. यह अडानी ग्रुप की दूसरी कंपनी होगी जो निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होगी. इससे पहले इंडेक्स में अडानी पोर्ट भी शामिल हो चुका है. फिलहाल माके्रट कैप के मामले में अडानी एंटरप्राइजेज बीएसई की टॉप 20 कंपनियों में शामिल है.
अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 30 सिंतबर को इंडेक्स में श्री सीमेंट को रिप्लेस करेगा श्री सीमेंट का कारोबार सीमेंट से जुड़ा है. इसके ब्रॉन्ड में रूफॉन, बांगड़ पावर, श्री जंग रोधक, बांगड़ सीमेंट और रॉकस्ट्रांग शामिल हैं. बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तय अंतराल पर अपने प्रमुख इंडेक्स की कंपनियों में फेरबदल करते रहता है. यह कंपनियों के शेयर बाजार में परफॉर्मेंस के हिसाब से किया जाता है.
Adani Enterprises: 1 साल में डबल कर चुका है पैसा
Adani Enterprises का शेयर निवेशकों के लिए इस साल या बीते 1 साल का मल्टीबैगर साबित हुआ है. शेयर ने बीते 1 साल में 108 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि इस साल अबतक का रिटर्न 92 फीसदी रहा है. 1 महीने में शेयर ने करीब 22 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 3290 रुपये पर है. शेयर ने आज ही यानी 2 सितंबर को अपने 1 साल का हाई बनाया है. फिलहाल अभी शेयर 3268 रुपये पर है.
निफ्टी नेक्स्ट 50 में भी बदलाव
निफ्टी 50 के अलावा निफ्टी नेक्स्ट 50 में भी 30 सितंबर से बदलाव होगा. एनएसई ने अपने इस इंडेक्स में अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), आईआरसीटीसी (IRCTC), एम्फैसिस (Mphasis), संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson International) और श्री सीमेंट (Shree Cement) को शामिल किए जाने की जानकारी दी है. एनएसई के इस इंडेक्स में मार्केट कैप के हिसाब से 51वीं से लेकर 100वीं सबसे बड़ी कंपनियों को जगह मिलती है.
ये कंपनियां निफ्टी नेक्स्ट 50 से होंगी बाहर
निफ्टी नेक्स्ट 50 में अभी शामिल रहीं अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks), ल्यूपिन (Lupin), माइंडट्री लिमिटेड (Mindtree Ltd), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और जाइडस लाइफसाइंसेज (Jydus Lifesciences) अब इसका हिस्सा नहीं होंगी.