scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Enterprises, HUL, SBI, Wipro समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in News Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Enterprises, HUL, SBI, Wipro समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks to Watch: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Adani Enterprises, HUL, Rallis India, IndusInd Bank, Vedanta, SBI, Wipro, Aurobindo Pharma, Alok Industries, Goa Carbon, Persistent Systems, Mahindra Lifespaces, L&T Tech, Asian Paints, PVR, AU Small Finance Bank, Can Fin Homes, Happiest Minds, Havells India, Hindustan Zinc, IIFL, IndiaMART InterMESH, ICICI Securities, Mphasis जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

HUL

आज यानी 19 जनवरी को Hindustan Unilever अपने तिमाही नतीजे पेश करने जा रही है, जिससे शेयर फोकस में रहेगा. इसके अलावा Asian Paints, AU Small Finance Bank, Can Fin Homes, L&T Technology Services, Happiest Minds, Havells India, Hindustan Zinc, Anant Raj, IIFL Wealth Management, IndiaMART InterMESH, ICICI Securities, Mphasis, Polycab India, PVR और Sterling and Wilson Renewable Energy के भी नतीजे आए आएंगे.

Adani Enterprises

Advertisment

अडानी एंटरप्राइजेज अपना 20,000 करोड़ का एफपीओ लाने जा रही है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 3,112 रुपये प्रति शेयर किया गया है, रिटेल निवेशकों को 64 रुपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी. कंपनी को एफपीओ फ्लोर प्राइस 3,112 रुपये प्रति शेयर और एफपीओ के लिए कैप प्राइस 3,276 रुपये प्रति शेयर के लिए बोर्ड के सदस्यों से मंजूरी मिली है. रिटेल निवेशकों को एफपीओ के शेयर 64 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर मिलेंगे. निवेशक कम से कम 4 एफपीओ शेयरों के लिए और उसके बाद 4 एफपीओ शेयरों के मल्‍टीपल में बोली लगा सकते हैं.

Rallis India

Rallis India का दिसंबर तिमाही में मुनाफा कमजोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और कमजोर इंटरनेशनल बिजनसे के चलते 43 फीसदी घटकर 22.6 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्‍यू 0.4 फीसदी बढ़ा है. घरेलू बाजार में अनियमित बारिश और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में विपरीत परिस्थितियों के कारण कमाई पर असर पड़ा. तिमाही के लिए EBITDA 20.9 फीसदी गिरकर 53.3 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 226 बीपीएस घटकर 8.44 फीसदी हो गया.

IndusInd Bank

IndusInd Bank का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना बेसिस पर 69 फीसदी बढ़कर 1959 करोड़ रुपये रहा है. प्रोविजंस और कॉन्टिजेंसीज में कमी आन से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. शुद्ध ब्याज आय 18.5% YoY बढ़कर 4,495.3 करोड़ रुपये हो गई. एसेट क्‍वालिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए में QoQ 5 बीपीएस की कमी आई और यह 2.06 फीसदी हो गया. जबकि नट एनपीए भी घटकर 0.62 फीसदी रहा.

Vedanta

वेदांता 1,440 करोड़ रुपये में मीनाक्षी एनर्जी का अधिग्रहण करेगी. कॉर्पोरेट इन्‍सॉल्‍वेंसी रिजॉल्‍यूशन प्रॉसेस के तहत मीनाक्षी एनर्जी के अधिग्रहण के लिए वेदांता को सफल बोलीदाता घोषित किया गया है. उसके बाद, निदेशक मंडल ने 1,440 करोड़ रुपये के इस अधिग्रहण को मंजूरी दी. मीनाक्षी एनर्जी आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में 1000 मेगावाट का कोयला आधारित बिजली संयंत्र है. अधिग्रहण वित्त वर्ष 2024 में पूरा होने का अनुमान है. वेदांता 312 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान करेगी और शेष 1128 करोड़ रुपये मीनाक्षी एनर्जी द्वारा जारी एनसीडी के माध्यम से करेगी.

State Bank of India

देश के सबसे बड़े लेंडर State Bank of India ने 7.70 फीसदी की कूपन दर पर अपने दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करके 9,718 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बॉन्ड की आय का उपयोग बुनियादी ढांचे और किफायती आवास खंड के वित्तपोषण के लिए दीर्घकालिक संसाधनों को बढ़ाने में किया जाएगा. इनकी अवधि 15 साल है.

Wipro

Wipro ने कनाडा के टोरंटो में AWS लॉन्च पैड सेंटर खोला है. यह केंद्र कनाडा में ग्राहकों को क्लाउड पर जाने में तेजी लाने और विप्रो और एडब्ल्यूएस विशेषज्ञता का लाभ उठाने के लिए उद्योग के अग्रणी समाधान बनाने में सक्षम करेगा.

State Bank Of India Indusind Bank Vedanta Hul Adani Enterprises Stocks In Focus