scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Enterprises, LIC, D-Mart, Maruti Suzuki समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 4 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 4 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Titagarh Rail Systems, Adani Enterprises, LIC, DLF, D-Mart, Sobha, Maruti Suzuki, IOC, CRISIL, L&T, PFC, NMDC, NTPC, NCC, Ashok Leyland जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Titagarh Rail Systems

टीटागढ़ रेल सिस्टम ने गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ 857 करोड़ रुपये का समझौता किया है. यह अनुबंध सूरत मेट्रो रेल के पहले चरण के लिये 72 मेट्रो कोच के निर्माण को लेकर है. इस परियोजना का ऑर्डर मूल्य लगभग 857 करोड़ रुपये है. परियोजना का क्रियान्वयन अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के 76 सप्ताह बाद शुरू होगा. परियोजना के 132 सप्ताह में पूरा होने की संभावना है.

Advertisment

Adani Enterprises

विभिन्न कारोबार से जुड़ी अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) ने अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लि. में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर पांच फीसदी से अधिक कर ली है. इससे पहले आईएचसी ने अडानी ग्रुप की दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेची थी. अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईएचसी ने खुले बाजार में सौदों के जरिये अपनी हिस्सेदारी 4.98 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.04 प्रतिशत कर ली है.

LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को तीन आकलन वर्षों के लिए आयकर विभाग से 84 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस मिला है. कंपनी ने कहा कि उसने इस आदेश के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एलआईसी ने कहा कि आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2012-13 के लिए उस पर 12.61 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं आकलन वर्ष 2018-19 के लिए 33.82 करोड़ रुपये और 2019-20 के लिए 37.58 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी पर यह जुर्माना आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 271 (1) (सी) और 270ए के तहत लगाया गया है.

DLF

रिटेल विक्रेताओं की ओर से गुणवत्तापूर्ण रियल एस्टेट की मांग में बढ़ोतरी के बीच प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ अपने कारोबार का विस्तार के लिए इस तिमाही में लगभग 1700 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम में अपने नए 25 लाख वर्ग फुट के शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर सकती है. वर्तमान में डीएलएफ के पास लगभग 42 लाख वर्ग फुट का खुदरा क्षेत्र है, जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर में मॉल और शॉपिंग सेंटर सहित 9 परिसंपत्तियां शामिल हैं.

D-Mart

रिटेल सीरीज डीमार्ट का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही की एकल परिचालन आय 18.51 प्रतिशत बढ़कर 12,307.72 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 10,384.66 करोड़ रुपये रही थी. एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने कहा कि 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन से एकल राजस्व 12,307.72 करोड़ रुपये रहा. 30 सितंबर, 2023 तक डीमार्ट के स्टोर की संख्या 336 थी.

Sobha

रियल्टी फर्म शोभा ग्रुप ने कहा है कि उसके संस्थापक पी एन सी मेनन ने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये का योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई है. कंपनी ने बयान में कहा कि इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. इसके तहत पांच साल में मेनन की तरफ से 1,000 करोड़ रुपये साबरमती रिवरफ्रंट के विकास के लिए दिए जाएंगे. यह अंशदान अपनी निजी संपत्ति का 50 प्रतिशत हिस्सा दान में देने की मेनन की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) कुल उत्पादन सितंबर में एक प्रतिशत घटकर 1,74,978 इकाई रहा है. कंपनी का सितंबर, 2022 में उत्पादन 1,77,468 इकाई रहा था. मारुति सुजुकी ने बताया कि पिछले महीने कम कीमत की कार ऑल्टो और एस-प्रेसो का उत्पादन 70 प्रतिशत घटकर 10,705 इकाई रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 35,887 इकाई था.

Maruti Suzuki Adani Enterprises Lic Dlf Stocks In Focus