scorecardresearch

1 महीने में 14% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 स्टॉक, ब्रेकआउट के बाद आएगी तेजी, लिस्‍ट में Adani Enterprises भी

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SBI stock price, Brokerage on SBI, motilal oswal bullish on sbi stock, buy or sell sbi, state bank of india

Best Stocks to Buy : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Investment Ideas :क्‍या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्‍छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्‍ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 21 से 28 दिनों में करंट प्राइस से 9 से 14 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं. यानी आप 1 महीने के लिए बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 14,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं.  इन शेयरों की लिस्‍ट में लॉरस लैब्स, अडानी एंटरप्राइजेज और महानगर गैस शामिल हैं.

Laurus Labs 

CMP : 702 रुपये
Buy Range : 697-683 रुपये
Stop loss : 660 रुपये
Upside : 9%-14%

Advertisment

लॉरस लैब्स ने अपने वीकली चार्ट पर 663 के लेवल के पास कई हफ्तों के रेजिस्टेंस ज़ोन को तोड़ते हुए एक मजबूत ब्रेकआउट दर्ज किया है. यह एक बड़ी बुलिश कैंडल के साथ कंफर्म हुआ है, जो मीडियम-टर्म अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है.

स्टॉक ने लगातार हायर हाई और हायर लो बनाए हैं. यह एक राइजिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर बना हुआ है, जो एक पॉजिटिव स्‍ट्रक्‍चर को दिखाता है. वीकली चार्ट पर अपर बॉलिंजर बैंड के ऊपर बंद होने से एक नया टेक्निकल बाय सिग्नल मिला है, जो बुलिश मोमेंटम के मजबूत होने का संकेत है.

वीकली RSI अपने रेफरेंस लाइन के ऊपर है, जो बुलिश ट्रेंड को और मजबूती देता है. एनालिसिस के अनुसार, 1 महीने के अंदर स्टॉक में 750-785 के स्तर तक बढ़ने की संभावना है.

Adani Enterprises 

CMP : 2646 रुपये
Buy Range : 2630-2578 रुपये
Stop loss : 2485 रुपये
Upside : 9%-13%

अडानी एंटरप्राइजेज एक मीडियम-टर्म अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर मजबूती से बना हुआ है, जो फरवरी 2023 से बन रही है, और हाल ही में इसमें तेजी से करेक्शन देखा गया है.

स्टॉक ने 2,060 और 2,611 के बीच के कंसोलिडेशन जोन से बाहर निकलते हुए वीकली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है. यह अपट्रेंड के फिर से शुरू होने और खरीदारों के नए इंटरेस्ट का संकेत देता है.

स्टॉक अपने सभी मुख्य मूविंग एवरेज (20, 50, 100, और 200 दिन) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी मजबूत फंडामेंटल को दिखाता है।.

वीकली RSI ने 55 के हॉरिजॉन्टल रेजिस्टेंस को पार कर लिया है और रेफरेंस लाइन के ऊपर बना हुआ है, जो तेजी की बढ़ती गति को दर्शाता है. इस एनालिसिस के अनुसार, स्टॉक में 1 महीने के अंदर 2,845-2,955 के स्तर तक बढ़ने की संभावना है.

Mahanagar Gas

CMP : 1512 रुपये
Buy Range : 1500-1470 रुपये
Stop loss : 1405 रुपये
Upside : 11% -14%

महानगर गैस ने 1,171 के पास मजबूत सपोर्ट मिलने के बाद एक मीडियम-टर्म बेस बनाया है; यह स्तर 666 से 1,988 तक की रैली के 61.8% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल पर है, और यहां से स्टॉक ने तेजी से रिकवरी की है;

स्टॉक ने वीकली चार्ट पर 1,447 के आसपास कई रेजिस्टेंस जोन को पार किया है, जो एक नए अपट्रेंड की शुरुआत को दर्शाता है.

ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, जो बाजार की मजबूत भागीदारी और इस मूव की वैलिडिटी को दर्शाता है.

वीकली RSI ने अपनी सिग्नल लाइन को पार किया है, जिससे एक नया बाय सिग्नल ट्रिगर हुआ है. एनालिसिस के अनुसार 1 महीने के अंदर स्टॉक में 1,645-1,700 के स्तर तक बढ़ने की संभावना है.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Stocks to Buy Adani Enterprises