/financial-express-hindi/media/post_banners/BSNZGnaFMddNtfKRf2fR.jpg)
Adani Enterprises on Grant Thornton: बाजार नियामक सिक्यूरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने इस मामले में अडानी एंटरप्राइजेज से स्पष्टीकरण की मांग की थी.
Adani Enterprises on Grant Thornton: अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने अपनी कुछ कंपनियों के स्वतंत्र ऑडिट के लिए अकाउंटेंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन (Grant Thornton) को हायर करने वाली खबर को “अफवाह” बताया है. कंपनी ने गुरुवार को यह टिप्पणी की. एक्सचेंजों को भेजे नोटिस में अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये खबर पूरी तरह से अफवाह प्रतीत होती है और इसलिए इस पर टिप्पणी करना हमारे लिए अनुचित होगा. बाजार नियामक सिक्यूरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने इस मामले में अडानी एंटरप्राइजेज से स्पष्टीकरण की मांग की थी.
डीबी पावर के अधिग्रहण की अडानी ग्रुप की कोशिश नाकाम, पूरी नहीं हो पाई 7017 करोड़ रुपये की डील
सेबी ने मांगा था जवाब
बाजार नियामक सेबी द्वारा बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट पर फर्म से स्पष्टीकरण मांगने के दो दिन बाद कंपनी का बयान आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी एंटरप्राइजेज ने शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के दावों को खारिज करने के लिए अपनी कुछ कंपनियों के स्वतंत्र ऑडिट के लिए ग्रांट थॉर्नटन को काम पर रखा है.
अडानी एंटरप्राइजेज ने क्या कहा?
अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि हम बताना चाहते हैं कि हमने सेबी के लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स रेगुलेशंस, 2015 के तहत अपने दायित्वों और स्टॉक एक्सचेंजों के साथ हमारे समझौतों के कंप्लायंस में खुलासा किया है और इसको आगे भी जारी रखेंगे. अडानी एंटरप्राइजेज ने आगे कहा कि बाजार में चलने वाले सभी खबर अफवाह हैं और इसपर कंपनी बयानबाजी करना उचित नहीं समझती है.
अडानी ग्रुप के शेयरों में बढ़ोतरी
24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की फर्मों को मार्किट वैल्यू में लगभग $120 बिलियन का नुकसान हुआ है. हालांकि समूह ने यूएस-आधारित शॉर्ट-सेलर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि इसकी बैलेंस शीट "बहुत स्वस्थ" है. गुरुवार को घरेलू इक्विटी में तेजी के बीच अडानी समूह की फर्मों के शेयरों में बढ़ोतरी देखी गई. अडानी समूह के शेयरों जैसे अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी ने बीएसई पर 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us