/financial-express-hindi/media/media_files/hBJBpGVk93RSHwJzYOw0.jpg)
Dividend : अडानी एंटरप्राइजेज ने पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया. (Reuters)
Adani Enterprises Q4FY24 Results : अडानी ग्रुप (Gautam Adani) की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises) का वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना (Adani Enterprises Profit) बेसिस पर 38 फीसदी गिरकर करीब 451 करोड़ रुपये पर आ गया है. कच्चे माल की लागत बढ़ने और एक्सपेंडिचर बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है. कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 722.48 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
रेवेन्यू 1 फीसदी बढ़कर 29,180 करोड़
वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में परिचालन लागत बढ़ने के साथ कच्चे माल की लागत में भी उछाल आया है. हालांकि कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 3,240.78 करोड़ रुपये हो गया. मार्च तिमाही में परिचालन आय (Adani Enterprises Revenue) करीब 1 फीसदी बढ़कर 29,180.02 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान तिमाही में 28,943.84 करोड़ रुपये थी. वहीं पूरे वित्त वर्ष के दौरान परिचालन आय घटकर 96,420.98 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,27,539.50 करोड़ रुपये थी.
1.3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड
अडानी एंटरप्राइजेज ने पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया. अडानी एंटरप्राइजेज की चौथी तिमाही की कमाई पर सबसे बड़ी मार परिचालन लागत से आई है, जो सालाना बेसिस पर 31 फीसदी बढ़कर 9324 करोड़ रुपये हो गई है. तिमाही के दौरान उपभोग की गई सामग्रियों की लागत सालाना बेसिस पर डबल से अधिक होकर 2824 करोड़ रुपये हो गई, जो पहले 1324 करोड़ रुपये थी. मार्च तिमाही के लिए कंपनी का कुल खर्च सालाना बेसिस पर 2 फीसदी बढ़कर 28,309 करोड़ रुपये हो गया, जो कुल आय में हुए मुनाफे से अधिक है.
अडानी पोर्ट्स का मुनाफा 77% बढ़ा
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 76.87 फीसदी बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,139.07 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. एपीएसईजेड ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी की वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कुल आय बढ़कर 7,199.94 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,178.35 करोड़ रुपये थी.
मार्च तिमाही में कुल एक्सपेंस बढ़कर 4,450.52 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,995 करोड़ रुपये था. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में एपीएसईजेड ने देश के कुल माल ढुलाई का 27 फीसदी और कंटेनर कार्गो का 44 फीसदी संभाला. वित्त वर्ष 2023-24 में एपीएसईजेड की घरेलू माल ढुलाई में सालाना आधार पर 21 फीसदी की ग्रोथ हुई.