scorecardresearch

Adani Enterprises का मुनाफा 137% बढ़कर 722 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 26% बढ़ा, शेयर में शानदार तेजी

Adani Enterprises Results: मार्च तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज को 722 करोड़ का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 304 करोड़ का मुनाफा हुआ है. वहीं कंपनी की इनकम इस दौरान करीब 26 फीसदी बढ़ी है.

Adani Enterprises Results: मार्च तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज को 722 करोड़ का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 304 करोड़ का मुनाफा हुआ है. वहीं कंपनी की इनकम इस दौरान करीब 26 फीसदी बढ़ी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Adani Enterprises

Adani Group Company: अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा वित्‍त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में सालाना आसधार पर करीब 137 फीसदी बढ़ गया है.

Adani Enterprises Q4FY23 Results: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा वित्‍त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में सालाना आसधार पर करीब 137 फीसदी बढ़ गया है. मार्च तिमाही में कंपनी को 722 करोड़ का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 304 करोड़ का मुनाफा हुआ है. वहीं कंपनी की इनकम इस दौरान करीब 26 फीसदी बढ़कर 31716 करोड़ रुपये रही है. जबकि EBIDTA 157 फीसदी बढ़कर 3957 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने गौतम एस अडान केो 5 साल के एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरमैन रीअप्‍वॉइंट किया है.

रेवेन्यू 31,346 करोड़

अडानी एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 31,716 करोड़ रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 25,141.56 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ था. पूरे FY23 की बात करें तो रेवेन्यू 136,977.76 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022 में रेवेन्यू 69,420.18 करोड़ रहा था. EBIDTA में 157 फीसदी बढ़कर 3957 करोड़ रहा है.

Advertisment

कुल खर्च 22.31 फीसदी बढ़ा

Q4FY22 में अडानी एंटरप्राइजेज का कुल खर्च 22.31 फीसदी बढ़कर 30,179.51 करोड़ रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में खर्च 24,673.25 करोड़ रहा था. पूरे FY23 की बात करें तो कंपनी का नेट एक्सपेंस सालाना आधार पर 69,480.64 करोड़ से बढ़कर 134,555.90 करोड़ रहा है.

डिविडेंड की भी सिफारिश

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए डिविडेंड की भी सिफारिश की है. बोर्ड ने 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 1.20 रुपये (120%) प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है. हालांकि यह कंपन के शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन होगा. 7 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. यह यह अप्रूव होता है तो इसका भुगतान 21 जुलाई 2023 के बाद किया जाएगा.

शेयर में 5 फीसदी तेजी

तिमाही नतीजों के चलते अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज शानदार तेजी रही. शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर 1925 रुपये पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 1848 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल शेयर में हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद दबाव रहा है. इस साल अबतक शेयर 50 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है. हालांकि अपने लो 1017 की तुलना में 90 फीसदी से ज्यादा रिकवर हुआ है.

Adani Enterprises Gautam Adani