scorecardresearch

Adani Enterprises के नतीजों से लौटेगी ग्रुप शेयरों में रिकवरी? रिकॉर्ड हाई से 65% तक आ चुकी है गिरावट

Adani Enterprises: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में आज तिमाही नतीजों के पहले 6 फीसदी तक गिरावट आई है.

Adani Enterprises: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में आज तिमाही नतीजों के पहले 6 फीसदी तक गिरावट आई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Adani Enterprises के नतीजों से लौटेगी ग्रुप शेयरों में रिकवरी? रिकॉर्ड हाई से 65% तक आ चुकी है गिरावट

Adani Group: अडानी ग्रुप शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से आधे से भी कम भाव पर आ ग हैं. (reuters)

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज Adani Enterprises में आज तिमाही नतीजों के पहले 6 फीसदी तक गिरावट आई और यह 1611 रुपये तक कमजोर हुआ. हालांकि बाद में रिकवर होकर 1670 रुपये पर पहुंच गया है. आज कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है. ये नतीजे बहुत हद तक अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों के लिए ट्रिगर हो सकते हैं. फिलहाल अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई 4190 रुपये से 62 फीसदी कमजोर हो चुका है.

अडानी एंटरप्राइजेज के नतीजों पर नजर

बता दें कि अडानी ग्रुप कंपनियों पर रिसर्च फर्म हिंडनर्ग की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ज्‍यादातर शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से आधे भाव या इससे भी कमजोर हुए हैं. अडानी ग्रुप शेयरों में लगातार गिरावट के बाद रेटिंग एजेंसियां भी उन्‍हें लेकर सतर्क हैं. इसी के चलते अडानी ग्रुप ने अपना रेवेन्‍यू ग्रोथ टारगेट 50 फीसदी घटा दिया है. वहीं कैपेक्‍स टारगेट में भी बदलाव किया है. फिलहाल अडानी ग्रुप शेयरों में आज भी बिकवाली जारी है. फिलहाल अडानी एंटरप्राइजेज के नतीजों पर बाजार और निवेशकों की नजरें बनी हुई हैं. एक्‍सपर्ट या ब्रोकरेज नतीजों पर अपना अनुमान देने से बच रहे हैं.

Advertisment

Paytm, Zomato, Nykaa जैसे न्‍यू एज स्‍टॉक का कैसा है भविष्‍य, क्‍या भारी छूट पर मिल रहे शेयर में लगाएं दांव

किस शेयर में कितनी गिरावट

आज के कारोबार में Adani Enterprises में 6 फीसदी तक गिरावट रही है और आज शेयर के लिए 1611 रुपये लो रहा . Adani Total Gas में 5 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है और यह 1133 रुपये पर आ गया. Adani Transmission में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और यह 1071 रुपये पर आ गया. Adani Power में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और यह 148 रुपये पर आ गया. Adani Wilmar में 5 फीसदी गिरावट आई है और यह 393 रुपये पर आ गया.

Adani Green Energy में 5 फीसदी गिरावट रही और यह 654 रुपये पर आ गया. Adani Ports में 1 फीसदी तेजी है. ACC में फ्लैट ट्रेडिंग है, NDTV में 5 फीसदी और अंबुजा सीमेंट में 3 फीसदी के करीब कमजोरी नजर आ रही है. ये शेयर अपने 1 साल के हाई से 50 से 65 फीसदी कमजोर हो चुके हैं.

LIC का शेयर दे सकता है 52% रिटर्न, IPO प्राइस से भारी डिस्‍काउंट पर निवेश का मौका

रेवेन्‍यू ग्रोथ का घटाना पड़ा टारगेट

ब्‍लूमबर्ग रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अडानी ग्रुप ने पहले अगले कारोबारी साल के दौरान 40 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रखा था, जिसे अब घटाकर 15-20 फीसदी कर दिया गया है. यानी इसमें 50 फीसदी कटौती हुई है. इसी तरह ग्रुप ने अपने कैपिटल एक्सपेंडीचर (Capex) प्लान में भी भारी कटौती की है.

रेटिंग पर असर

मॉर्गन स्‍टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अडानी ग्रुप शेयरों को इंडेक्‍स में बरकरार तो रखा है, लेकिन अपने कैलकुलेशन में 4 शेयरों में फ्री फ्लोट की संख्‍या घटा दी है. आगे इन 4 शेयरों में वेटेज घटाने का प्‍लान है. वहीं Moody’s ने अडानी ग्रुप कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में भारी गिरावट के बाद ग्रुप की 4 कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग को घटाकर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है.

Gautam Adani Adani Ports Adani Power Adani Green Energy Adani Enterprises Adani Group Adani Wilmar Stock Market Investment