scorecardresearch

Adani Enterprises 10% तक चढ़ा, लेकिन अडानी गैस, अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन 20% टूटे; हिंडनबर्ग के साथ वार पलटवार जारी

Adani Group: अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों को भारत, उसकी संस्थाओं और विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला बताया है.

Adani Group: अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों को भारत, उसकी संस्थाओं और विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला बताया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Adani Enterprises 10% तक चढ़ा, लेकिन अडानी गैस, अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन 20% टूटे; हिंडनबर्ग के साथ वार पलटवार जारी

Adani Group Shares: अडानी ग्रुप शेयरों में आज भी यानी 30 जनवरी को भारी बिकवाली दिख रही है.

Lower Circuit in Adani Group Shares: गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप शेयरों (Adani Group Shares) में आज भी यानी 30 जनवरी को भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज की ट्रेडिंग में अलग अलग कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक गिरावट है. 5 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. हालांकि फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म Hindenburg के ओरोपों पर अडानी ग्रुप द्वारा 413 पन्‍नों के जवाब के बाद Adani Enterprises में 10% तक की तेजी देखने को मिली है. इसके पहले शुक्रवार और बुधवार को भी इनमें भारी गिरावट देखने को मिली थी. फिलहाल अडानी ग्रुप के जवब पर Hindenburg ने एक बार फिर पलटवार किया है.

Adani Enterprises FPO को कैसा मिल रहा रिस्‍पॉन्स, अडानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली से क्‍या डर गए निवेशक?

Advertisment

किस शेयर का क्‍या है हाल

आज Adani Total Gas में 20 फीसदी तक गिरावट आई है. Adani Wilmar आज 5 फीसदी और अडानी ग्रीन एनर्जी 20 फीसदी तक कमजोर हुआ. Adani Ports and Special Economic Zon में बढ़त है. जबकि Adani Power में 5 फीसदी गिरावट आई है. Adani Transmission 19 फीसदी टूट गया है तो NDTV में 4 फीसदी कमजोरी है. हालांकि इंट्राडे में Adani Enterprises में 10% तक की तेजी देखने को मिली है.

HDFC Bank vs ICICI Bank vs IndusInd Bank: बेहतर मुनाफे के लिए कहां लगाएं पैसे, ऐसे बनाएं स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी

अडानी ने 413 पन्नों का जारी किया जवाब

उद्योगपति गौतम अडानी ग्रुप ने फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को भारत, उसकी संस्थाओं और विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला बताते हुए कहा कि आरोप झूठ के सिवाय कुछ नहीं हैं. अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों के जवाब में कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘‘मिथ्या धारणा बनाने’’ की ‘‘छिपी हुई मंशा’’ से प्रेरित है, ताकि अमेरिकी कंपनी को वित्तीय लाभ मिल सके.

ग्रुप ने कहा कि ये दस्तावेज चुनिंदा गलत सूचनाओं एवं छुपाकर रखे गए तथ्यों का एक दुर्भावनापूर्ण संयोजन हैं. ये निराधार और शर्मनाक आरोप किसी गुप्त मकसद से लगाए गए हैं. इसने हिंडनबर्ग की विश्वसनीयता एवं नैतिकता पर सवाल उठाया है.

Canara Bank: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये बैंकिंग स्‍टॉक 400 रु के जाएगा पार, 3 महीने में डबल हो गई कमाई

हिंडनबर्ग: धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढंका नहीं जा सकता

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप के इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि ग्रुप के खिलाफ उसकी रिपोर्ट भारत पर हमला थी. अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग यूनिट ने कहा कि धोखाधड़ी को ‘राष्ट्रवाद’ या ‘कुछ बढ़ा-चढ़ाकर प्रतिक्रिया’ से ढंका नहीं जा सकता. हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र और उभरती महाशक्ति है. अडानी ग्रुप ‘व्यवस्थित लूट’ से भारत के भविष्य को रोक रहा है. हिंडनबर्ग रिसर्च अपनी रिपोर्ट पर कायम है. बता दें कि शॉर्ट सेलिंग में विशेषज्ञता रखने वाली न्यूयॉर्क की इस कंपनी की रिपोर्ट के बाद सिर्फ 2 दिन में अडानी ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप 5000 करोड़ डॉलर से अधिक घट गया है. अडानी को खुद 2000 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ है.

Gautam Adani Adani Power Adani Green Energy Adani Enterprises Adani Group