scorecardresearch

Adani Enterprises Q3: अडानी इंटरप्राइजेज को 820 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्‍यू 42% बढ़कर 26,951 करोड़, शेयर में 9%रैली

Adani Enterprises Q3 Updates: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज सालाना बेसिस पर घाटे से निकलकर मुनाफे में आ गई है.

Adani Enterprises Q3 Updates: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज सालाना बेसिस पर घाटे से निकलकर मुनाफे में आ गई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Adani Enterprises Q3: अडानी इंटरप्राइजेज को 820 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्‍यू 42% बढ़कर 26,951 करोड़, शेयर में 9%रैली

Adani Enterprises Stock: नतीजों के बाद अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 9 फीसदी तक तेजी आई. (File Photo)

Adani Group Flagship Company: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) सालाना बेसिस पर घाटे से निकलकर मुनाफे में आ गई है. मौजूदा वित्‍त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 820 करोड़ का मुनाफा हुआ था. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 12 करोड़ का घाटा हुआ था. वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 460 करोड़ रहा था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू भी 42 फीसदी बढ़ गया है. नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में शानदार 9 फीसदी तक तेजी देखने को मिली है.

26,951 करोड़ की आय

Adani Enterprises की इनकम दिसंबर तिमाही में 42 फीसदी बढ़कर 26,951 करोड़ रही है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 18758 करोड़ का रेवेन्‍यू हासिल हुआ था. कंपनी का EBIDTA 101 फीसदी बढ़कर 1968 करोड़ हो गया है. कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 26,171 करोड़ रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कुल खर्च 19,047.7 करोड़ था.

Advertisment

Paytm, Zomato, Nykaa जैसे न्‍यू एज स्‍टॉक का कैसा है भविष्‍य, क्‍या भारी छूट पर मिल रहे शेयर में लगाएं दांव

शेयर में जोरदार रिकवरी

बेहतर नतीजो के बाद Adani Enterprises के शेयरों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. शेयर आज 9 फीसदी तक मजबूत होकर 1889 रुपये तक पहुंच गया. सोमवार को यह 1718 रुपये पर बंद हुआ था. वैसे आज शेयर का लो 1611 रुपये रहा है. हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद इसमें लगातार गिरावट रही है. शेयर अपने 1 साल के हाई से करीब 60 फीसदी कमजोर हो चुका है.

अडानी ग्रुप से जुड़ी निगेटिव खबरें

ब्‍लूमबर्ग रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अडानी ग्रुप ने पहले अगले कारोबारी साल के दौरान 40 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रखा था, जिसे अब घटाकर 15-20 फीसदी कर दिया गया है. मॉर्गन स्‍टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अडानी ग्रुप शेयरों को इंडेक्‍स में बरकरार तो रखा है, लेकिन अपने कैलकुलेशन में 4 शेयरों में फ्री फ्लोट की संख्‍या घटा दी है. आगे इन 4 शेयरों में वेटेज घटाने का प्‍लान है. वहीं Moody’s ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग घटाकर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है.

Adani Enterprises Adani Group Gautam Adani