scorecardresearch

Adani Enterprises में 10% तक गिरावट, अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयर टूटे, अब अमेरिका से आई आफत

Adani Stocks Fall: अडानी ग्रुन ने यूएस में इन्वेस्टर्स रोडशो किया था. अब यूएस मार्केट रेगुलेटर इस बात की जांच कर रहा है कि इस रोडशो में क्या बात हुई थी.

Adani Stocks Fall: अडानी ग्रुन ने यूएस में इन्वेस्टर्स रोडशो किया था. अब यूएस मार्केट रेगुलेटर इस बात की जांच कर रहा है कि इस रोडशो में क्या बात हुई थी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Adani Group

Adani Shares: Adani Enterprises सहित अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. (REUTERS)

Fall in Adani Group Stocks: फरवरी में हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. गिरावट का सिलसिला ऐसा चला था कि कई शेयरों में निवेशकों का पैसा आधे से भी कम रह गया था. हालांकि उसके बाद रिकवरी चल ही रही थी कि अब एक और मुसीबत अमेरिका में शुरू हो गई. अमेरिका में मार्केट रेगुलेटर ने अडानी ग्रुप को लेकर एक चांज शुरू कर दी है, जिसके चलते आज ग्रुप शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. इंट्राडे में Adani Enterprises के शेयरों में करीब 10 फीसदी तक गिरावट आ गई थी. ग्रुप के सभी 10 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

TCS, Infosys, HCL के शेयर टूटे, एक्सेंचर ने बढ़ाई इंडियन IT सेक्टर को लेकर चिंता, क्या करें निवेशक?

क्या है पूरा मामला

Advertisment

असल में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जिस तरह से अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट आई, उसके बाद अडानी ग्रुप ने निवेशकों के भरोसे को जीतने के लिए कई उपाय किए. शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए कर्ज लौटाने की स्ट्रैटजी अपनाई गई, वहीं इनवेस्टर रोडशो किया गया. ऐसा ही एक रोडशो यूएस में हुआ था, जिसमें कंपनी की सेहत और आगे की योजनाओं के बारे में प्रेजेंटेशन दिया गया. अब इसी बात को लेकर अमेरिका में जांच शुरू हो गई कि अडानी ग्रुप ने निवेशकों से क्या बातचीत की.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार हाल के महीनों में ब्रुकलिन में अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने अडानी ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी वाले संस्थागत निवेशकों से पूछताछ के लिए सवाल भेजे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग भी इसी तरह की जांच कर रहा है. बता दें कि अडानी ग्रुप भारत में पहले से ही सेबी के जांच के दायरे में है. सेबी यह जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कर रहा है, जिसकी रिपोर्ट 14 अगस्त को आनी है.

RIL का शेयर पार करेगा 3100 रु का लेवल, पोर्टफोलियो में क्यों करना चाहिए शामिल, ये हैं 4 बड़ी वजह

किस शेयर में कितनी गिरावट

Adani Enterprises के शेयरों में आज इंट्राडे में 10 फीसदी तक गिरावट आई, हालांकि बाद में कुछ रिकवरी आई है. अभी भी शेयर 6 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. Adani Total Gas में आज 4 फीसदी तक गिरावट है तो Adani Power में 5 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है. Adani Wilmar के शेयरों में 3 फीसदी तो Adani Ports में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. Adani Transmission में भी 7 फीसदी तक कमजोरी आई, वहीं Adani Green Energy का शेयर करीब 3 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है. ACC में 2 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 3 फीसदी और NDTV के शेयरों में भी 3 फीसदी कमजोरी है.

Adani Ports Adani Power Adani Green Energy Adani Enterprises Adani Group Adani Wilmar