/financial-express-hindi/media/post_banners/f8Pne3dmErVMC0PjO4xq.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Enterprises, Tata Motors, Titan, Zomato, SBI, Adani Power, Suzlon Energy, Gail, BPCL, Dabur, Godrej Properties, Karnataka Bank, MRF, UCO Bank, IDFC Bank, Indigo Paints, JSW Infrastructure, Escorts Kubota, Whirlpool, Bharat Dynamics, Aditya Birla Capital, Bank of Baroda, Bank of India, Data Pattern, JK Cement, Delhivery जैसे स्टॉक शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Titan Company, Zomato के नतीजे आज
आज Titan Company और Zomato जैसी कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा , MRF, UCO Bank, IDFC Bank, Indigo Paints, JSW Infrastructure, Escorts Kubota, Thermax, Whirlpool; of India, Bharat Dynamics, Aditya Birla Capital, Aegis Logistics के भी नतीजे आज आएंगे.
SBI, Bank of Baroda के नतीजे कल
शनिवार को बाजार बंद रहेगा, लेकिन SBI के तिमाही नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा Bank of Baroda, Bank of India, Data Pattern, JK Cement, Affle (India), Delhivery, Suven Life Science, Metropolis Healthcare, Orchid Pharma, Poly Medicure भी अपने तिमाही नतीजे शनिवार को जारी करेंगी.
Adani Enterprises
डानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 51 फीसदी घटकर 228 करोड़ रह गया है. पिछले साल की समान तिमाही कंपनी को 460.94 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. खनन कारोबार का घाटा और परिचालन खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है. अडानी एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 41 फीसदी घटकर 22,517.3 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 38,175.23 करोड़ रुपये था. कंपनी का कंसो Ebitda 39 फीसदी बढ़कर 2979 करोड़ रुपये रहा, जासे मजबूत इनक्यूबेटिंग बिजनेस के चलते संभव हुआ है.
Tata Motors
टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 3783 करोड़ रुपये रहा है. वाहन कंपनी को पिछले साल समान तिमाही 1004 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 1,05,128 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 79,611 करोड़ रुपये थी. बीएसई पर कंपनी के शेयर 1.51 फीसदी बढ़कर 636.80 रुपये पर बंद हुए. टाटा मोटर्स जम्मू-श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए श्रीनगर और जम्मू में 12 साल तक 200 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति व संचालन करेगी.
Adani Power
अडानी ग्रुप की बिजली कंपनी अडानी पावर का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 9 गुना से अधिक होकर 6,594 करोड़ रुपये पहुंच गया. मुख्य रूप से एकबारगी आय और कर मोर्चे पर राहत से कंपनी का लाभ बढ़ा है. एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही जुलाई-सितंबर में कंपनी का मुनाफा 696 करोड़ रुपये रहा था. ईबीआईटीडीए में सुधार, एकबारगी प्राप्त आय और कर मोर्चे पर राहत से कंपनी का लाभ बढ़ा है. कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 61 फीसदी बढ़कर 12,155 करोड़ रुपये रही है.
Suzlon Energy
सुजलॉन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 81 फीसदी की उछाल के साथ 102 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 56.47 करोड़ रुपये रहा था.। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसकी कुल आय सितंबर तिमाही में घटकर 1,428.69 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,442.58 करोड़ रुपये थी.