scorecardresearch

Adani Enterprises लाएगी 20,000 करोड़ का FPO, निवेशकों के लिए क्‍या हैं मायने, क्‍या लगाने चाहिए पैसे?

FPO: FPO आम तौर पर IPO में निवेश की तुलना में वैल्‍यू ऐडेड होता है, क्योंकि निवेशकों को कंपनी के स्टॉक, रिजल्‍ट परफॉर्मेंस, बिजनेस प्रैक्टिस, ग्रोथ अनुमान के बारे में एक आइडिया मिलता है.

FPO: FPO आम तौर पर IPO में निवेश की तुलना में वैल्‍यू ऐडेड होता है, क्योंकि निवेशकों को कंपनी के स्टॉक, रिजल्‍ट परफॉर्मेंस, बिजनेस प्रैक्टिस, ग्रोथ अनुमान के बारे में एक आइडिया मिलता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Adani Enterprises लाएगी 20,000 करोड़ का FPO, निवेशकों के लिए क्‍या हैं मायने, क्‍या लगाने चाहिए पैसे?

Adani Enterprises: अडानी इंटरपप्राइजेज निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर शेयर साबित हुआ है.

Adani Enterprises FPO: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) अपनी फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने की तैयारी में है. कंपनी ने एफपीओ लाने के लिए स्टॉक एक्सचेंजों के पास पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी भारतीय शेयर बाजार के इतिहास के सबसे बड़े एफपीओ के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी इस फॉलो-ऑन में शामिल मर्चेंट बैंकरों की मंजूरी का इंतजार कर रही है.

इससे पहले नवंबर 2022 में, अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक मंडल ने एफपीओ के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने के निर्णय को मंजूरी दी थी. एफपीओ के माध्यम से कंपनी की 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना है. वर्तमान में, प्रमोटर ग्रुप की कंपनी में 72.63 फीसदी हिस्सेदारी है. एफपीओ में 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा जाएगा.

Advertisment

Budget 2023: बजट एलानो से इन 6 शेयरों को मिलेगा बूस्‍ट, अभी खरीदें, 3-4 महीनों में मिल सकता है 23% तक रिटर्न

डिस्‍काउंट पर निवेश का अच्‍छा मौका

Swastika Investmart Ltd के इक्विटी मार्केट हेड, गिरीश सोडानी का कहना है कि रिटेल निवेशकों के लिए यह FPO के जरिए कंपनी के शेयरों को डिस्‍काउंट पर खरीदने का एक अच्छा अवसर होगा. स्टॉक ने बीते दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने नए बिजनेस में प्रवेश किया है और अपने कारोबार का तेजी से विस्तार किया है. साल 2022 की सितंबर तिमाही के कंपनी के परिणाम भी यही दिखाते हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 212 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुना से अधिक बढ़कर 460.94 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन से आने वाला रेवेन्‍यू 189 फीसदी बढ़ गया.

उनका कहना है कि FPO आम तौर पर IPO में निवेश की तुलना में वैल्‍यू ऐडेड होता है, क्योंकि निवेशकों को कंपनी के स्टॉक, रिजल्‍ट परफॉर्मेंस, बिजनेस प्रैक्टिस, ग्रोथ अनुमान के बारे में एक आइडिया मिलता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निवेशक इस स्टॉक और इसकी प्राइस रेंज से बहुत हद तक परिचित हैं.

Metro Brands IPO प्राइस से 74% मजबूत, तेजी का नया रिकॉर्ड बनाएगा झुनझुनवाला का ये स्‍टॉक

निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शेयर

अडानी इंटरपप्राइजेज की बात करें तो यह निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर शेयर साबित हुआ है. शेयर ने बीते 1 साल में 94 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इसका रिटर्न 1695 फीसदी है. 5 साल में शेयर का भाव 200 रुपये से 3585 रुपये पहुंच गया.

(Disclaimer: एफपीओ में निवेश की सलाह एक्‍सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Adani Enterprises Adani Group