scorecardresearch

Adani Enterprises FPO: अडाणी ग्रुप लाएगा देश का सबसे बड़ा एफपीओ, 20 हजार करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने का प्रस्ताव

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बोर्ड ने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के जरिए 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बोर्ड ने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के जरिए 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Adani Enterprises FPO

गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने 20 हजार करोड़ रुपये का FPO लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. (File Photo)

Adani Enterprises FPO: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडाणी के बिजनेस ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 20 हजार करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने जा रही है. इस ऑफर के तहत कंपनी पूरी रकम फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करके जुटाएगी. कंपनी के बोर्ड की शुक्रवार को अहमदाबाद में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. यह जानकारी अडाणी एंटरप्राइजेज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. अडाणी ग्रुप का यह इश्यू देश का सबसे बड़ा एफपीओ होगा.

अडाणी एंटरप्राइजेज का मौजूदा शेयरहोल्डिंग पैटर्न

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में फिलहाल प्रमोटर होल्डिंग 72.63 फीसदी है, जबकि एफआईआई के पास 15.59 फीसदी, आम पब्लिक के पास 6.46 फीसदी और म्यूचुअल फंड्स के पास कंपनी के 1.27 फीसदी शेयर हैं. एफपीओ जारी होने के बाद कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी, जिससे शेयर बाजार में कारोबार के लिए इसके पहले से ज्यादा शेयर उपलब्ध होंगे. इससे कंपनी के शेयरों के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी इजाफा होगा.

Advertisment

Paytm: निवेशकों के डूब चुके हैं 1.10 लाख करोड़, साबित हुआ देश का सबसे खराब आईपीओ, शेयर का क्‍या है फ्यूचर

यस बैंक ने एफपीओ से जुटाए थे 15 हजार करोड़

इससे पहले 22 नवंबर को कंपनी ने कहा था कि 25 नवंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. बोर्ड की बैठक में एफपीओ का प्रस्ताव पास होने के बाद अब इस पर शेयरधारकों की मंजूरी पोस्टल बैलट के जरिए लिए जाने की योजना है. 20 हजार करोड़ रुपये का ये इश्यू देश का सबसे बड़ा एफपीओ होगा. इससे पहले यस बैंक ने जुलाई 2020 में एफपीओ के जरिए 15 हजार करोड़ रुपये जुटाए थे, जो अब तक देश का सबसे बड़ा एफपीओ है.

Dharmaj Crop Guard: इस IPO में सब्‍सक्राइब की सलाह, इन वजहों से निवेश करने में है फायदा

क्या होता है एफपीओ? आईपीओ से क्यों है अलग?

एफपीओ यानी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के तहत शेयर बाजार में पहले से लिस्टेड पब्लिक कंपनी अपने नए शेयर जारी करके फंड जुटाती है, जबकि इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ ऐसे पब्लिक इश्यू को कहते हैं, जिसमें कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक के लिए जारी करके प्राइवेट लिमिटेड से पब्लिक लिमिटेड लिस्टेड कंपनी में तब्दील होती है.

Adani Enterprises Adani Group Gautam Adani Equity