/financial-express-hindi/media/post_banners/qBr9Unxz0qUDAoII9iJM.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Enterprises, Ugro Capital, Welspun Corp, Natco Pharma, KIMS, Ceat, Ircon International, Bombay Dyeing and Manufacturing Company, Future Supply Chain Solutions, Butterfly Gandhimathi Appliances, IFCI, Hatsun Agro Product, Olectra Greentech, Ugro Capital जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्लेरिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.
Adani Enterprises
कंपनी ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये के अंकित मूल्य के 1,000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के आवंटन से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एमएलडी को बीएसई के होलसेल डेट सेग्मेंट में लिस्ट किया जाएगा.
Ugro Capital
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल 22 सितंबर को निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके फंड जुटाने पर विचार करेगा.
Welspun Corp
मेटल प्लेयर ने नौयान शिपयार्ड की पूरी शेयर कैपिटल का 100,000 रुपये के फेयर वैल्यू पर अधिग्रहण किया है.
Natco Pharma
फार्मा कंपनी को इसकी नॉन-इनफ्रिंगिंग प्रॉफसेस के माध्यम से क्लोरेंट्रानिलिप्रोल (सीटीपीआर) और इसके फॉर्मूलेशन लॉन्च करने की अनुमति मिली है. इसे दिल्ली उच्च न्यायालय से शुरू करने का आदेश मिला है. पेस्ट मैनेजमेंट के लिए फसलों में उपयोग किए जाने वाले व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशकों में सीटीपीआर तकनीकी तैयार की जाती है. नैटको का अनुमान है कि भारत में सीटीपीआर युक्त उत्पादों का मौजूदा बाजार आकार 2,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा.
KIMS
जनरल अटलांटिक सिंगापुर ने सोमवार को एक खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से अस्पताल श्रृंखला KIMS के 12.10 लाख शेयरों को 151 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दिया. बीएसई के पास उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के मुताबिक, जनरल अटलांटिक सिंगापुर ख पीटीई ने 12,10,000 शेयर बेचे, जो कंपनी में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.
Ceat
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) आवंटित किए हैं, जो कुल मिलाकर 150 करोड़ रुपये है.
Ircon International
आज Ircon का स्टॉक फोकस में रहेगा क्योंकि कंपनी को महानदी कोलफील्ड्स से तालचेर में जगन्नाथ क्षेत्र के अनंत ओसीपी के लिए रेल बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विस्तृत इंजीनियरिंग और परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाओं का कार्य आदेश प्राप्त हुआ है. ऑर्डर की कुल कीमत 256 करोड़ रुपये है.
Bombay Dyeing and Manufacturing Company
Bombay Dyeing and Manufacturing ने कहा कि निदेशक मंडल 22 सितंबर को इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us