/financial-express-hindi/media/media_files/hz13vrapzRcPpUWCzIwP.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 फरवरी 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: आज यानी 19 फरवरी 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Gas, Paytm, RVNL, Hero Motocorp, CRISIL, Tata Power, One 97 Communication, Bajaj Auto, PB Fintech, NHPC, Equitas Small Finance Bank, Titagarh Rail System, Larsen & Toubro, SJVN, Suzlon Energy जैसे शेयर शामिल हैं.
Adani Gas
प्रमुख सीजीडी कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड ग्रोथ के लिए एलएनजी पर बड़ा दांव लगा रही है. सरकार की गैस नीति में एलएनजी को तेजी से बढ़ावा देने और ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन को नियंत्रित करने की पहल के बीच कंपनी ने यह रणनीति अपनाई है. अडानी टोटल गैस लिमिटेड का लक्ष्य लंबी दूरी के कमर्शियल वाहनों के लिए डीजल की जगह प्राथमिक ईंधन के रूप में एलएनजी को बढ़ावा देना है.
Paytm
पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने नोडल (मुख्य) खाते को नियामकीय कार्रवाई में फंसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर दिया है. पेटीएम का नोडल खाता एक मास्टर खाते की तरह है जिसमें उसके सभी ग्राहकों, व्यापारियों के लेनदेन का निपटान किया जाता है. कंपनी ने यह कदम पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों में जमा एवं लेनदेन 15 मार्च के बाद रोकने के आरबीआई के निर्देशों के बाद उठाया है.
RVNL
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेल विकास निगम की ‘ऑर्डर बुक’ 65,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जिसमें से 50 फीसदी रेलवे से जुड़ी परियोजनाएं हैं. कंपनी प्रबंधन ने निवेशक कॉल में कहा कि आरवीएनएल अब मध्य एशिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ पश्चिमी एशिया जैसे विदेशी बाजारों में नई परियोजनाओं की संभावनाएं तलाश रही है. आने वाले समय में कंपनी की ऑर्डर बुक करीब 75,000 करोड़ रुपये होगी.
CRISIL
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 33 फीसदी बढ़कर 210 करोड़ रुपये रहा. क्रिसिल में बहुलांश हिस्सेदारी एसएंडपी ग्लोबल के पास है. इसका मुख्यालय मुंबई में है. कंपनी की परिचालन आय 11.6 फीसदी बढ़कर 917.7 करोड़ रुपये रही. वहीं कुल आय 13.4 फीसदी बढ़कर 953.6 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने 28 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की भी घोषणा की.
Tata Power
टाटा ग्रुप की कंपनी को एक परियोजना विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसमिशन का अधिग्रहण करने के लिए आरईसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी से एलओआई प्राप्त हुआ है. जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट को वाणिज्यिक संचालन की निर्धारित तिथि (एससीओडी) से 35 साल तक ट्रांसमिशन सेवा प्रदान करने के लिए बिल्ड-ओन-ऑपरेट ट्रांसफर आधार पर विकसित किया जाएगा, जो एसपीवी अधिग्रहण की तारीख से 18 महीने है. अनुमानित परियोजना लागत 838 करोड़ रुपये है.