/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/tMZBoaveVPho4AB0yW4S.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 31 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 31 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Green, Coal India, Marico, Tata Motors, L&T, Airtel, BHEL, TVS Motors, GMR Airports, Blue Star, Vodafone Idea, Petronet LNG, BHEL, LT Foods, Gail, IOC, Adani Total Gas, DCB Bank, Tata Consumer Products, Birla Soft, VIP Industries, Jindal Steel & Power, Mankind Pharma, Strides Pharma, DLF जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
L&T, Airtel के नतीजे आज
आज L&T और Airtel अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रहे हैं. इसके अलावा Gail (India), IOC, Adani Total Gas, DCB Bank, Tata Consumer Products, Birla Soft, VIP Industries, Jindal Steel & Power, Mankind Pharma जैसी कंपनियां भी अपने रिजल्ट का ऐलान करेंगी.
Adani Green
अडानी ग्रीन एनर्जी का मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 149 फीसदी बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के बेहतर नतीजों में मुख्य रूप से बढ़ी हुई बिक्री का योगदान रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 149 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,589 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,684 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी की बिजली की बिक्री 306.7 करोड़ यूनिट से बढ़कर 573.7 करोड़ यूनिट हो गई.
Marico
रोजमर्रा की जरूरत के सामान बनाने वाली कंपनी मैरिको लिमिटेड का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 17.26 फीसदी बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 307 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. हालांकि इस दौरान कंपनी की परिचालन से होने वाली आय मामूली रूप से घटकर 2,476 करोड़ रुपये रह गयी जो एक साल पहले 2,496 करोड़ रुपये थी. सफोला, पैराशूट और लिवॉन जैसे लोकप्रिय ब्रांड का संचालन करने वाली मैरिको का कुल खर्च वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 2,038 करोड़ रुपये था.
Tata Motors
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा कि सिंगूर संयंत्र में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उसे 766 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा. एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने सोमवार को यह मुआवजा देने का निर्देश पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम को दिया. टाटा मोटर्स को भूमि विवाद होने से अक्टूबर, 2008 में अपने संयंत्र को पश्चिम बंगाल के सिंगूर से स्थानांतरित कर गुजरात के साणंद ले जाना पड़ा था. उस समय तक टाटा मोटर्स सिंगूर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश कर चुकी थी. इस संयंत्र में उसकी छोटी कार नैनो का उत्पादन होना था.
Petronet LNG
भारत की सबसे बड़ी गैस आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड गुजरात के दहेज में एक पेट्रोरसायन संयंत्र स्थापित करने पर 20,685 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ऊर्जा बाजारों में अस्थिरता से बचने के लिए कारोबार में विविधता लाने की दिशा में काम कर रही है. पेट्रोनेट आयातित ईथेन का इस्तेमाल करके ऐसे रसायन बनाएगी जो प्लास्टिक, डिटर्जेंट और सौंदर्य प्रसाधनों जैसे क्षेत्रों में उपयोगी हैं.
LT Foods
खाद्यान्न कंपनी एलटी फूड्स लिमिटेड का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 64.86 फीसदी बढ़कर 157.26 करोड़ रुपये हो गया. बासमती चावल ब्रांड- दावत और रॉयल का मालिकाना हक रखने वाली एलटी फूड्स लिमिटेड ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 95.39 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 14.66 फीसदी बढ़कर 1,977.78 करोड़ रुपये हो गयी जो साल भर पहले 1,724.83 करोड़ रुपये थी.
GMR Airports
जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घाटा कम होकर 190 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले साल की समान अवधि में उसे 197 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. जुलाई-सितंबर, 2023 की अवधि में कंपनी की शुद्ध आय 25 फीसदी बढ़कर 1,607 करोड़ रुपये हो गई, पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,285 करोड़ रुपये थी.