/financial-express-hindi/media/post_banners/mwUPRX2JY453SfH4oKpl.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Green Energy, RIL, JSW Steel, Delta Corp, ONGC, SBI, LIC, Spice Jet, IRFC, Shree Renuka Sugars, Vijaya Diagnostic Centre, Emami, Wipro, Vaibhav Global, Lemon Tree Hotels, Sterling and Wilson Renewable Energy, Kirloskar Oil Engines, SJVN, Suzlon Energy, IRCON, Bajaj Finance जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Adani Green Energy
फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज एसई ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. इसके साथ ही कंपनी में वैश्विक निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 1.63 अरब डॉलर या लगभग 14,000 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी. टोटल ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि नए ज्वॉइंट वेंचर में उसकी 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि बाकी हिस्सेदारी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के पास होगी.
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) को अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए वैश्विक निवेश फर्म केकेआर से 2,069.50 करोड़ रुपये मिले हैं. कंपनी ने केकेआर को 1.71 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. शेयर आवंटन के बाद आरआरवीएल में केकेआर की शेयर हिस्सेदारी 1.17 फीसदी से बढ़कर 1.42 फीसदी हो गई है. आरआरवीएल को एलिसम एशिया होल्डिंग्स-2 प्राइवेट लिमिटेड से 2,069.50 करोड़ रुपये की राशि मिली और केकेआर को 1,71,58,752 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए.
JSW Steel
जेएसडब्ल्यू स्टील: कंपनी ने भारत में स्क्रैप श्रेडिंग सुविधाओं की स्थापना के लिए ज्वॉइंट वेंचर समझौते को समाप्त करने के लिए नेशनल स्टील होल्डिंग (एनएसएचएल) के साथ टर्मिनेशन एग्रीमेंट और एनएसएल ग्रीन रीसाइक्लिंग में एनएसएचएल की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एनएसएचएल के साथ सिक्योरिटीज परचेज एग्रीमेंट को एग्जीक्यूट किया है. लेनदेन के बाद, एनएसएल जेएसडब्ल्यू स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी.
Delta Corp
डेल्टा कॉर्प: कैसीनो सीरीज को जुलाई 2017 से मार्च 2022 तक ब्याज और जुर्माने के साथ 11,139.61 करोड़ रुपये की कथित कर देनदारी के भुगतान के लिए जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, हैदराबाद से सूचना मिली है. ऐसा न कर पाने पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. डीजी नोटिस में दावा की गई राशि संबंधित अवधि के दौरान कैसीनो में खेले गए सभी खेलों के ग्रॉस बेट वैल्यू पर आधारित है.
ONGC
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने मुंबई के अपतटीय क्षेत्रों के कच्चे तेल को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. ओएनजीसी ने दो महीने में इस तरह का दूसरा करार किया है. देश की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादन कंपनी नीलामी के बजाय अनुबंध के जरिये बिक्री को प्राथमिकता दे रही है. ओएनजीसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उसने मुंबई अपतटीय क्षेत्र से कच्चे तेल की बिक्री के लिए एचपीसीएल के करार किया है.
SBI
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि उसने ढांचागत बॉन्ड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक बयान में कहा कि वह इस बॉन्ड धारकों को 7.49 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करेगा. यह एसबीआई का ढांचागत क्षेत्र का चौथा बॉन्ड है. इसके जरिये जुटाई गई राशि ढांचागत विकास परियोजनाओं एवं किफायती आवास क्षेत्र को कर्ज के रूप में दी जाएगी. एसबीआई को इस बॉन्ड से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद थी लेकिन इस बॉन्ड को 5 गुना अभिदान मिल गया.
LIC
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कहा है कि वह जीएसटी प्राधिकरण, पटना से मिले 290 करोड़ रुपये के कर नोटिस के खिलाफ अपील दायर करेगी. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बिहार के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील), पटना ने ब्याज एवं जुर्माने के साथ माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान की मांग की है. इस नोटिस के खिलाफ एलआईसी जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष तय समय के भीतर अपील दायर करेगी.