scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Green, Zomato, Wipro, Gujarat Gas समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Green, Zomato, Wipro, Gujarat Gas समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Adani Green Energy, Zomato, Biocon, Gujarat Gas, Lemon Tree Hotels, Wipro, Barbeque-Nation Hospitality, Orient Cement, Hero MotoCorp, HG Infra Engineering, NLC India, Sarda Energy & Minerals, Greaves Cotton, Gujarat State Fertilizers & Chemicals, Mahindra CIE Automotive जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Adani Green Energy

श्रीलंका ने अडानी ग्रुप की पवन ऊर्जा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की है. श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने जानकारी दी कि अडानी ग्रीन एनर्जी के अधिकारियों के साथ 500 मेगावॉट क्षमता वाली नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना की प्रगति की समीक्षा की है. अडाणी ग्रुप को पिछले अगस्त में देश के पूर्वोत्तर में स्थित पूनरीन में पवन ऊर्जा परियोजनाओं शुरू करने की मंजूरी दी गई थी.

Zomato

Advertisment

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाली कंपनी जोमेटो ने घर जैसा भोजन अपलब्ध कराने के लिये ‘एवरीडे’ नाम से सेवा शुरू की है. इसके तहत उसके साझेदार घरों में भोजन बनाने वाले खानसामों से संपर्क स्थापित करेंगे. कंपनी के ब्लॉग पर एक पोस्ट में कहा गया कि जोमेटो एवरीडे आपको अपने घर के करीब लाएगा, वह आपको ऐसा भोजन उपलब्ध करवाएगा जिससे आपको घर जैसा महसूस हो.

Biocon

बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ने अपने भुगतान दायित्व को पूरा किया है और 2,250 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर्स को पूरी तरह से भुनाया है.

Gujarat Gas

राज कुमार (IAS, मुख्य सचिव, गुजरात सरकार) को गुजरात गैस के बोर्ड में अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. राज कुमार की नियुक्ति गुजरात सरकार के ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन विभाग से प्राप्त पत्र के मद्देनजर की गई है.

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स ने मध्य प्रदेश में नया होटल लॉन्च किया. कंपनी ने अपने ब्रांड 'लेमन ट्री होटल' के तहत भोपाल, मध्य प्रदेश में 47 कमरों की संपत्ति के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दिसंबर 2023 तक होटल के चालू होने की उम्मीद है. इस होटल में 47 अच्छी तरह से नियुक्त कमरे, एक रेस्तरां, एक बैंक्वेट, एक जिम और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र होंगे. सहायक कार्नेशन होटल इस होटल का संचालन करेंगे.

Wipro

विप्रो ने डीसेंट्रलाइज्‍ड आइडेंटिटी और क्रेडेंशियल एक्सचेंज आईडी लॉन्च किया है, यूजर्स को उनके पर्सनल डाटा को कंट्रोल रखने में मदद करता है और निजी जानकारी को ऑनलाइन साझा करने में तेज, आसान और सुरक्षित बनाता है.

Stock Market Stocks In Focus