scorecardresearch

Adani Green Energy Q1 Results: अडाणी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 51% बढ़कर 323 करोड़ हुआ, ऑपरेशनल रेवेन्यू में 33% का इजाफा

Adani Green Energy Q1 Results in FY24: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अडाणी ग्रीन एनर्जी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 50.9 फीसदी बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गया. जबकि बीते साल इसी अवधि में 214 करोड़ रुपये था.

Adani Green Energy Q1 Results in FY24: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अडाणी ग्रीन एनर्जी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 50.9 फीसदी बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गया. जबकि बीते साल इसी अवधि में 214 करोड़ रुपये था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Adani Green Energy

Adani Green Energy Q1 Results: 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में अडाणी ग्रीन एनर्जी का ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 33.1 बढ़कर 2176 करोड़ रुपये हो गया. (FE File Photo)

Adani Green Energy Q1 Results in FY24: अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 50.9 फीसदी बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 214 करोड़ रुपये था. FY24 में 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 33.1 बढ़कर 2176 करोड़ रुपये हो जो वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में 1635 करोड़ रुपये था. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 2404 करोड़ रुपये रही और कंपनी का कुल खर्च 1939 करोड़ रुपये रहा. अडाणी ग्रीन एनर्जी का EBITDA 2081 करोड़ रुपये रहा.

जून तिमाही में बिकीं 602 करोड़ यूनिट बिजली

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस तिमाही में राजस्व बढ़ने से उसके लाभ में वृद्धि हुई है. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,404 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 1,701 करोड़ रुपये थी. अडाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि 8,316 मेगावाट की परिचालन क्षमता के साथ वह देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी हो गई है. अप्रैल-जून तिमाही में उसने 602.3 करोड़ यूनिट बिजली बेची जो पिछले साल के 355 करोड़ यूनिट की तुलना में 70 फीसदी अधिक है.

Advertisment

Also Read: Honda Elevate सेल्टोस, क्रेटा, ग्रैंड विटारा समेत तमाम SUV को देगी टक्कर, माइलेज में कौन है सबसे बेस्ट? चेक डिटेल

कैपेसिटी बढ़ाने पर कंपनी दे रही जोर

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित सिंह ने बयान में कहा कि हमारी टीम के समर्पण ने लगातार मजबूत वित्तीय एवं परिचालन उपलब्धियां हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है. कंपनी ने वर्ष 2030 तक सौर, पवन एवं हाइब्रिड (एक ही जगह पर सौर और पवन ऊर्जा) परियोजनाओं के जरिए अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाकर 45 गीगावाट तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

Adani Green Energy Adani Group Gautam Adani