/financial-express-hindi/media/media_files/tjFioKqA7DXxm0wmVMzS.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 सितंबर 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज यानी 3 सितंबर 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Green Total, Tata Motors, ICICI Bank, HAL, Vedanta, Welspun Corp, Lemon Tree Hotels, Maruti Suzuki, Welspun Corp, IEX, NMDC, Gensol Engineering, Muthoot Finance जैसे शेयर शामिल हैं.
Adani Green Total
अडानी ग्रीन एनर्जी के निदेशक मंडल ने टोटल एनर्जीज के साथ ज्वॉइंट वेंचर समझौते को मंजूरी दे दी है. ज्वॉइंट वेंचर में दोनों इकाइयों की 50:50 अनुपात में हिस्सेदारी होगी. इसमें फ्रांस की ऊर्जा कंपनी 44.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी. नई ज्वॉइंट वेंचर कंपनी में 1150 मेगावाट क्षमता होगी. इसमें परिचालन और क्रियान्वयन के तहत सौर संपत्तियां शामिल होंगी.
Tata Motors
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) सेग्मेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने के क्रम में बेहद प्रतिस्पर्धी मध्यम आकार के एसयूवी सेग्मेंट में कदम रखा है. अभी तक इस क्षेत्र पर दक्षिण कोरियाई और जापानी कार विनिर्माताओं का वर्चस्व है.। टाटा मोटर्स ने मध्यम आकार की कूपे एसयूवी ‘कर्व’ को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी इस मॉडल का इलेक्ट्रिक संस्करण पहले ही अगस्त में पेश कर चुकी है.
ICICI Bank
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि उसने अक्टूबर, 2013 में बुच की रिटायरमेंट के बाद से उन्हें कोई भी वेतन या ईएसओपी नहीं दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि साल 2017 में सेबी मेंबर बनने वाली बुच ने वेतन और अन्य पारिश्रमिक के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक से 16.8 करोड़ रुपये हासिल किए थे. कांग्रेस ने कहा है कि सेबी चेयरमैन को 2017 से आईसीआईसीआई ग्रुप की तरफ से 16.8 करोड़ रुपये मिले हैं, जो उन्हें सेबी से मिली आय का 5.09 गुना है.
HAL
सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने भारतीय वायु सेना के Su-30MKI विमानों के लिए कंपनी से खरीदें (भारतीय) श्रेणी के तहत 240 एयरो-इंजन (AL-31FP) की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसकी लागत 26,000 करोड़ रुपये होगी.
Vedanta
अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता ने को चालू वित्त वर्ष के लिए 20 रुपये प्रति शेयर के तीसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. इससे चालू वित्त वर्ष के लिए अबतक कुल डिविडेंड पेमेंट 13,474 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 जुलाई को चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी, जो 1564 करोड़ रुपये है. मई में, 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का पहला इंटरिम डिविडेंड, कुल 4089 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया था.
Welspun Corp
बोर्ड ने अमेरिका में HFIW पाइप मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को एववांस करने के लिए अपनी सब्सिडियरी कंपनी वेलस्पन पाइप्स से 100 मिलियन डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है.