scorecardresearch

Adani buys QBML: अडानी ग्रुप ने BQ चलाने वाली कंपनी में बाकी 51% हिस्सेदारी भी खरीदी, क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया पर अब होगा पूरा नियंत्रण

Adani buys Quintillion Business Media: देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी के उद्योग समूह ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया की बची हुई 51% हिस्सेदारी को खरीदकर कंपनी पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है.

Adani buys Quintillion Business Media: देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी के उद्योग समूह ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया की बची हुई 51% हिस्सेदारी को खरीदकर कंपनी पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ADANI, MEDIA, Gautam Adani, Adani Group, BQ Prime publisher, Quintillion Business Media, 51 percent stake, Adani buys QBML, QBML, AMNL, QML, एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड, क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया, अडानी ग्रुप, गौतम अडानी, संजय पुगलिया, राघव बहल, ब्लूमबर्ग क्विंट

Adani Group buys QBML: गुजरात के अहमदाबाद में एक चौराहे पर लगा अडानी ग्रुप का लोगो. देश के इस बड़े बिजनेस ग्रुप ने एक और मीडिया कंपनी को पूरी तरह खरीद लिया है. (File Photo: Reuters)

Adani buys remaining 51% stake in BQ-publisher Quintillion Business Media : अरबपति गौतम अडानी के उद्योग समूह ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की बची हुई 51 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीद ली है. कंपनी की 49 फीसदी हिस्सेदारी पहले से ही अडानी ग्रुप के पास है. इसके साथ ही मीडिया एंटरप्रेन्योर राघव बहल द्वारा शुरू किया गया डिजिटल बिजनेस न्यूज प्लेटफॉर्म अब पूरी तरह से अडानी ग्रुप के नियंत्रण में आ गया है. अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (QBML) में बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीदने का समझौता कर लिया है. हालांकि अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह डील कितने में हुई है. अडानी ग्रुप देश के सबसे बड़े उद्योग समूहों में शामिल है, जिसका बंदरगाह से लेकर एयरपोर्ट और एनर्जी और सीमेंट तक तमाम सेक्टर्स के कारोबार में अच्छा-खासा दबदबा है.

मीडिया बिजनेस में बढ़ती अडानी ग्रुप की मौजूदगी

अडानी ग्रुप ने इस डील की जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों कंपनियों के बीच हुए करार में AMNL द्वारा QBML की बाकी 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदे जाने के साथ ही साथ इससे जुड़ी सभी शर्तों, अधिकारों और दायित्वों का ब्योरा दिया गया है. इस समझौते पर अमल होने के साथ ही QBML अब पूरी तरह से अडानी ग्रुप की कंपनी AMNL की पूर्व स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन जाएगी. अडानी ग्रुप ने AMG मीडिया नेटवर्क्स की स्थापना पब्लिशिंग, एडवर्टाइजिंग, ब्रॉडकास्टिंग और अलग-अलग तरह के मीडिया नेटवर्क्स के जरिए कंटेट का डिस्ट्रीब्यूशन करने के इरादे से की है.

Advertisment

Also read : केजरीवाल ने कहा, ED वापस ले अपना 'गैरकानूनी और राजनीति प्रेरित समन', पूछताछ के लिए पेश होने की बजाय मध्य प्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार

दरअसल एएमजी मीडिया ने QBML के अधिग्रहण के लिए क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड (QML) के साथ मई 2022 में ही शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट कर लिया था. इससे पहले सितंबर 2021 में एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने अपनी मीडिया कंपनी अडानी मीडिया वेंचर्स के नेतृत्व की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार संजय पुगलिया को सौंपी थी. इसके बाद से ही अडानी ग्रुप मीडिया इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी लगातार बढ़ाता जा रहा है. अडानी ग्रुप के हाथ में नियंत्रण आने के बाद से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एनडीटीवी के नए रीजनल चैनल भी लॉन्च किए जा चुके हैं.

Also read :Bharti Airtel: टेलिकॉम सेक्टर का किंग बनने की ओर एयरटेल, बिजनेस में लगातार मजबूती, 1110 रुपये तक जा सकता है स्टॉक

मीडिया में अडानी ग्रुप ने सबसे पहले QBML में किया था निवेश

एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (AMNL) अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी है. जबकि QBML एक बिजनेस और फाइनेंशियल न्यूज का डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो बिजनेस न्यूज पोर्टल बीक्यू प्राइम का भी संचालन करता है. अडानी ग्रुप पिछले साल दिसंबर में टेलिविजन न्यूज चैनल और न्यूज वेबसाइट्स का संचालन करने वाली कंपनी एनडीटीवी की 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर उस पर अपना नियंत्रण कर चुका है. लेकिन क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया की 49 फीसदी हिस्सेदारी अडानी ग्रुप ने उससे भी पहले खरीद ली थी. यानी इस लिहाज से यह अडानी ग्रुप का मीडिया बिजनेस में पहला निवेश था. उस वक्त 49 फीसदी हिस्सेदारी के लिए अडानी ग्रुप की कंपनी AMG मीडिया ने QBML को 47.84 करोड़ रुपये दिए थे. BQ प्राइम को पहले ब्लूमबर्ग क्विंट (Bloomberg Quint) के नाम से जाना जाता था, जो अमेरिका की फाइनेंशियल न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग मीडिया और राघव बहल की कंपनी क्विंटिलियन मीडिया का ज्वाइंट वेंचर था. लेकिन पिछले साल मार्च में ब्लूमबर्ग इस साझेदारी से बाहर हो गया था.

Adani Enterprises Adani Group Gautam Adani Adani