/financial-express-hindi/media/media_files/0HFQ9jFPb5ed0NH0fjpA.jpg)
गौतम अडानी ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा - अडानी ग्रुप हमेशा ईमानदारी और पारदर्शिता पर खड़ा रहा है और भारत की जनता व विकास के प्रति उनका समर्पण अटूट है. (File Photo : PTI)
सेबी से क्लीनचिट मिलने के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन बयान सामने आया है. गौतम अडानी ने हिंडनबर्ग रिसर्च की ‘धोखाधड़ी वाली और गलत इरादे से लायी गयी’ रिपोर्ट का इस्तेमाल कर झूठी खबरें फैलाने वालों को देश से माफी मांगने की डिमांड की. ‘एक्स’ पर किए पोस्ट में अडानी ने कहा कि अडानी ग्रुप हमेशा से कहता रहा है कि हिण्डनबर्ग के दावे निराधार थे. अब सेबी की क्लीन चिट ने उस बात की पुष्टि की है.
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इसी गुरूवार को हिण्डनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करते हुए उद्योगपति गौतम अडानी और उनकी अगुवाई वाले ग्रुप को क्लीन चिट दे दी. सेबी ने कहा कि उसे हिण्डनबर्ग के आरोपों में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला कि अडानी ग्रुप ने अपनी लिस्टेड कंपनियों में पैसा भेजने के लिए संबंधित पक्षों का उपयोग किया हो.
फर्जी रिपोर्ट का इस्तेमाल कर झूठी खबरें फैलाने वाले माफी मांगें
एक्स पर किए पोस्ट में अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा - एक विस्तृत जांच के बाद, सेबी ने उस बात की पुष्टि की है जो हम हमेशा से कहते आए हैं कि हिंडनबर्ग के दावे निराधार थे. पारदर्शिता और ईमानदारी हमेशा से अडानी ग्रुप की पहचान रही है. हिण्डनबर्ग ने जनवरी, 2023 में रिपोर्ट जारी कर अदाणी पर धन की हेराफेरी करने समेत अन्य आरोप लगाए थे. उसके बाद समूह की लिस्डेट कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी.
After an exhaustive investigation, SEBI has reaffirmed what we have always maintained, that the Hindenburg claims were baseless. Transparency and integrity have always defined the Adani Group.
— Gautam Adani (@gautam_adani) September 18, 2025
We deeply feel the pain of the investors who lost money because of this fraudulent… pic.twitter.com/8YKeEYmmp5
पैसा गंवाने वाले निवेशकों का दर्द समझता है अडानी ग्रुप
अडानी ने कहा - हम उन निवेशकों का दर्द गहराई से महसूस करते हैं जिन्होंने इस धोखाधड़ी और गलत इरादे से पेश रिपोर्ट के कारण पैसा गंवाया. जो लोग झूठी बातें फैलाते हैं, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत की संस्थाओं, भारत के लोगों और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर अंत में लिखा है, ‘‘सत्यमेव जयते! जय हिंद.