/financial-express-hindi/media/post_banners/nWL7oZuhvP4hsPR4XHuc.jpg)
Gautam Adani Plan: गौतम अडानी अब भारत में नंबर 1 सीमेंट मैन्युफैक्चरर बनने की तैयारी कर रहे हैं.
Adani Aims to No. 1 in Cement Sector: देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी अब भारत में नंबर 1 सीमेंट मैन्युफैक्चरर बनने की तैयारी कर रहे हैं. अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी (ACC) का अधिग्रहण 65000 करोड़ अमेरिकी डॉलर में पूरा करने के बाद अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने कहा कि उनके ग्रुप ने सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को दोगुना करने और देश में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली मैन्युफैक्चरर बनने की योजना बनाई है.
सीमेंट की मांग बढ़ने की उम्मीद
अडानी ने कहा कि जोरदार इकोनॉमिक ग्रोथ और सरकार के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के कारण भारत में सीमेंट की मांग में कई गुना बढ़ोतरी होगी. इसके चलते मार्जिन भी महत्वपूर्ण रूप से बढ़ेगा. अडानी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन ने 17 सितंबर को Ambuja Cement और ACC का अधिग्रहण पूरा होने के बाद कहा कि उनका ग्रुप एक बार में ही देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट मैन्युफैक्चरर बन गया है. अडानी ग्रुप ने पिछले सप्ताह इन दोनों कंपनियों में होल्सिम की हिस्सेदारी खरीदने का काम पूरा किया. यह डील 4 महीने में पूरा हुआ.
सीमेंट सेक्टर में क्यों हुई अडानी की एंट्री
अडानी ने कहा कि इस कारोबार में हमारा प्रवेश ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत आधुनिक दुनिया में सबसे बड़ी इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए तैयार है. सीमेंट सेक्टर में कदम रखने का कारण बताते हुए अडानी ने कहा कि भारत दुनिया में सीमेंट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, लेकिन इसकी प्रति व्यक्ति खपत चीन के 1,600 किलोग्राम की तुलना में सिर्फ 250 किलोग्राम है. ऐसे में भारत में सीमेंट की खपत में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है. जिसका फायदा सीमेंट कंपनियों को होगा.