/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/fq8EmeRNrZQnikUJmXzV.jpg)
Gautam Adani: गौतम अडानी की दौलत इस साल अबतक करीब 7790 करोड़ डॉलर कम हो गई है. (reuters)
Adani Group Stocks Crash Today: अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट को जो सिलसिला 24 जनवरी के बाद से शुरू हुआ था, वह 1 महीने बाद भी जारी है. आज यानी 23 फरवरी के कारोबार में अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर कमजोर हुए हैं, कई में लोअर सर्किट लगा है. इस गिरावट में अडानी ग्रुप शेयरों का कंबाइंड मर्केट कैप 9800 करोड़ डॉलर से नीचे आ गया है. वहीं इसके चलते अडानी की खुद की दौलत भी लगातार घट रही है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी दौलत अब 4300 करोड़ डॉलर के नीचे है और अब अमीरों की लिस्ट में वह 29वें नंबर पर आ गए हैं.
कंबाइंड मार्केट 9800 करोड़ डॉलर से नीचे
अमेरिकी रिसर्च फर्म की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद से ग्रुप कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप में 13500 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमी आई है और यह 9800 करोड़ डॉलर से कम रह गया. 24 जनवरी को मार्केट कैप 23200 करोड़ डॉलर था, जबकि अब यह 9700 करोड़ डॉलर के आस पास है.
गौतम अडानी: 8.5 लाख करोड़ घटी दौलत
खुद गौतम अडानी की दौलत इस साल अबतक करीब 7790 करोड़ डॉलर कम हो गई है और वह अमीरों की लिस्ट में 29वें नंबर पर आ गए. उनकी मौजूदा नेटवर्थ 4270 करोड़ डॉलर रह गई है, जो पिछले साल सितंबर में 15000 करोड़ डॉलर से ज्यादा थी. यानी इसमें 10300 करोड़ डॉलर की कमी आई है जो 8.3 लाख करोड़ के बराबर है.
शेयर 83 फीसदी तक हो गए सस्ते
Adani Transmission Ltd: अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और यह 7502रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4237 रुपये है. यानी यह अपने हाई से 81 फीसदी कमजोर हो चुका है.
Adani Total Gas: अडानी टोटल गैस के शेयर में भी आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और यह 791 रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4000 रुपये है. यानी यह अपने हाई से 80 फीसदी कमजोर हो चुका है.
Adani Green Energy: अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और यह 512 रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 3050 रुपये है. यानी यह अपने हाई से 83 फीसदी कमजोर हो चुका है.
Adani Power: अडानी पावर के शेयर में भी आज 5 फीसदी की गिरावट है और यह 154 रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 433 रुपये है. यानी यह अपने हाई से 64 फीसदी कमजोर हो चुका है.
Adani Ports and Special Economic Zone: अडानी पोर्ट्स में आज फ्लैट ट्रेडिंग है और यह 552 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 988 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 44 फीसदी कमजोर हो चुका है.
Adani Enterprises Ltd: अडानी एंटरप्राइजेज में आज फ्लैट ट्रेडिंग है और यह 1398 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4190 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 67 फीसदी कमजोर हो चुका है.
Adani Wilmar Ltd: अडानी विल्मर में आज 3 फीसदी गिरावट है और यह 378 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 878 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 57 फीसदी कमजोर हो चुका है.
New Delhi Television Limite: एनडीटीवी (NDTV) में आज 2 फीसदी गिरावट है और यह 198 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 573 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 66 फीसदी कमजोर हो चुका है.
ACC Ltd: ACC में आज 1 फीसदी गिरावट है और यह 1740 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 2785 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 38 फीसदी कमजोर हो चुका है.
Ambuja Cements Ltd: अंबुजा सीमेंट में आज फ्लैट ट्रेडिंग है और यह 337 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 598 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 42 फीसदी कमजोर हो चुका है.
क्या है Hindenburg की रिपोर्ट में
Hindenburg की रिपोर्ट में अडानी की कंपनियों में कर्ज को लेकर सवाल उठाए गए हैं. साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनियों को 85 फीसदी से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी बताया गया है.
50 फीसदी घटाया रेवेन्यू ग्रोथ टार्गेट
अडानी ग्रुप ने पहले अगले कारोबारी साल के दौरान 40 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रखा था, जिसे अब घटाकर 15-20 फीसदी कर दिया गया है. यानी इसमें 50 फीसदी कटौती हुई है. इसी तरह ग्रुप ने अपने कैपिटल एक्सपेंडीचर (Capex) प्लान में भी भारी कटौती की है.
MSCI: 4 शेयरों में वेटेज घटाने का प्लान
मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अडानी ग्रुप शेयरों को इंडेक्स में बरकरार तो रखा है, लेकिन अपने कैलकुलेशन में 4 शेयरों में फ्री फ्लोट की संख्या घटा दी है. इंडेक्स प्रोवाइडर ने Adani Enterprises, Adani Total Gas, Adani Transmission और ACC के फ्री फ्लोट्स को कम कर दिया है. रॉयटर्स के मुताबिक इन 4 शेयरों में वेटेज घटाने का प्लान है.
Moody’s ने घटाई रेटिंग
Moody’s ने अडानी ग्रुप कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में भारी गिरावट के बाद ग्रुप की 4 कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग को घटाकर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है.
Norway Wealth Fund ने बेची हिस्सेदारी
दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक इनवेस्टर नॉर्वे वेल्थ फंड ने अडानी ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों में अपना सारा इक्विटी निवेश बेच डाला है और अब इस ग्रुप में उसका कोई एक्सपोजर बाकी नहीं बचा है.