/financial-express-hindi/media/post_banners/hnSTrKTnGJvWTmhaBq4O.jpg)
Adani Ports के शेयर में आज 3 फीसदी गिरावट देखने को मिली है.
Adani Firm Repays Rs 1500 crore: अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट के बीच अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन ने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन ने 1500 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. इसके अलावा कंपनी मार्च में 1,000 करोड़ रुपये का और भुगतान करेगी. बुधवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी गई है. बता दें कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की ग्रुप कंपनियों पर निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद से अडानी के शेयरों में बिकवाली जारी है.
SBI का अब कोई बकाया नहीं
अडानी ग्रुप की कंपनी ने एसबीआई म्यूचुअल फंड का सोमवार को मैच्योर हुए कमिर्शयल पेपर 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. इसी तरह आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड का 500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया गया है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह भुगतान कैश बैलेंस और बिजनेस ऑपरेशन से मिलने वाली आय से चुकाया गया है. एसबीआई म्यूचुअल फंड के प्रवक्ता ने कहा कि अब कंपनी पर उसका और बकाया नहीं है.
अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी
हालांकि अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी है. आज यानी 22 फरवरी के कारोबार में ग्रुप के सभी 10 शेयर टूट गए हैं. Adani Transmission में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और यह 789 रुपये के भाव पर आ गया है. Adani Total Gas में भी आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. Adani Green Energy और Adani Power में भी 5 फीसदी गिरावट आई है. Adani Ports में आज 3 फीसदी गिरावट है. Adani Enterprises आज 7 फीसदी टूटा है. Adani Wilmar में 5 फीसदी गिरावट है.
इस गिरावट में 10 में 7 शेयर ऐसे हैं जिनमें 1 साल के हाई से 56 से 82 फीसदी गिरावट आ चुकी है. अन्य 3 शेयर भी अपने हाई से भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. इस गिरावट में अडानी ग्रुप शेयरों का कंबाइंड मर्केट कैप 10000 करोड़ डॉलर से नीचे आ गया है.
मार्च में मैच्योर होंगे 2000 करोड़ के कमर्शियल पेपर
डाटा सर्विस प्रोवाइडर प्राइम डेटाबेस के मुताबिक मार्च में अडानी पोर्ट्स के कुल 2000 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर मैच्योर होने वाले हैं. ताजा तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के पास 31 दिसंबर 2022 को कैश या कैश जैसे एसेट्स के रूप में 6257 करोड़ रुपये मौजूद थे. इस महीने की शुरुआत में अडानी पोर्ट्स के मैनेजमेंट ने मीडिया को बताया था कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी 5000 करोड़ रुपये के लोन का भुगतान करने पर विचार कर रही है. उस वक्त कंपनी ने यह भी कहा था कि इतना लोन चुका देने के बाद उसका नेट डेट टू एबिटा (net debt to EBITDA) रेश्यो घटकर 2.5 हो जाएगा, जो अभी 3 है.