/financial-express-hindi/media/post_banners/OL7hbbXb4rmYCA69gsLL.jpg)
देश के सबसे बड़े रईस गौतम अडाणी की 7 कंपनियों की वैल्यू 3 साल में करीब 10 गुना बढ़ चुकी है.
फिच ग्रुप की यूनिट क्रेडिट-साइट्स (CreditSights) ने अडाणी ग्रुप की दो कंपनियों के कर्ज और प्रॉफिट के अनुमानित आंकड़ों में कुछ बदलाव किए हैं. क्रेडिट-साइट्स ने पिछले महीने अपनी रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर कर्ज के भारी बोझ का जिक्र करते हुए 'डीपली ओवरलीवरेज्ड' (deeply overleveraged) बताया था. जिससे ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों की कीमतें भी गिर गई थीं. लेकिन अब उसने अपनी ताजा रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप के कर्ज के बारे में अपने रुख में नरमी लाते हुए कुछ आंकड़ों में संशोधन भी किया है. क्रेडिट-साइट्स के रुख में यह बदलाव अडाणी ग्रुप मैनेजमेंट के साथ उसकी बातचीत के बाद आया है. अडाणी ग्रुप मैनेजमेंट का पक्ष जानने के बाद क्रेडिट-साइट्स ने समूह की जिन दो कंपनियों के आंकड़ों में करेक्शन किया वे हैं अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडाणी पावर (Adani Power). हालांकि करेक्शन के बावजूद क्रेडिट-साइट्स ने अडाणी समूह की कंपनियों के बारे में अपने रिकमेंडेशन में कोई बदलाव नहीं किया है.
कर्ज इतना नहीं बढ़ा कि मैनेज न हो सके
क्रेडिट-साइट्स की तरफ से बुधवार 7 सितंबर को जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अडाणी ग्रुप के फाइनेंस और मैनेजमेंट से जुड़े कुछ अधिकारियों से बात की. उनका दावा है कि ग्रुप के कर्ज का स्तर अभी इतना नहीं बढ़ा है कि उसे मैनेज न किया जा सके. साथ ही उनका यह भी कहना है समूह की विस्तार योजनाओं की फंडिंग मुख्य तौर पर कर्ज के जरिए नहीं की जा रही है. देखते ही देखते भारत के सबसे अमीर और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स का दर्जा हासिल कर चुके गौतम अडाणी के बिजनेस ग्रुप ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान अपने कारोबार का बेतहाशा विस्तार किया है. सिर्फ इसी साल यह समूह अरबों डॉलर की डील का एलान कर चुका है. इसी के बाद क्रेडिट-साइट्स ने अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी पावर के कुछ आंकड़ों में संशोधन किया है.
अडाणी ग्रुप के इन आंकड़ों में किया करेक्शन
क्रेडिट-साट्स ने अडाणी ट्रांसमिशन के कोर प्रॉफिट यानी एबिटा (Earnings Before Interest, Tax and Amortisation-EBITDA) के एस्टीमेट को 4200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5200 करोड़ रुपये कर दिया है. जबकि अडाणी पावर के ग्रॉस डेट (Gross Debt) के अनुमानों को 58,200 करोड़ रुपये से घटाकर 48,900 करोड़ रुपये कर दिया है. हालांकि इसके साथ ही CreditSights ने यह भी कहा है कि इस करेक्शन की वजह से निवेश के बारे में उनकी रिकमेंडेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. क्रेडिट-साइट्स ने अपने बयान में आगे यह भी कहा है कि अडाणी समूह की इन दो पावर और ट्रांसमिशन कंपनियों के बारे में उसका कोई औपचारिक रिकमेंडेशन है भी नहीं.
अडाणी ग्रुप की 7 कंपनियों की वैल्यू 3 साल में 10 गुना बढ़ी
अडाणी समूह की सात पब्लिकली ट्रेडेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू पिछले तीन साल के दौरान करीब 10 गुना बढ़ चुकी है. इन सात कंपनियों अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडाणी विल्मर (Adani Wilmar), अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports), अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडाणी पावर (Adani Power) की कुल मार्केट वैल्यू करीब 251 अरब डॉलर यानी 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है.