scorecardresearch

Adani Enterprises Q2FY24: अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 51% घटकर 228 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 41 फीसदी गिरावट

Adani Enterprises Revenue: अडानी एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 41 फीसदी घटकर 22,517.3 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 38,175.23 करोड़ रुपये था.

Adani Enterprises Revenue: अडानी एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 41 फीसदी घटकर 22,517.3 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 38,175.23 करोड़ रुपये था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gautam Adani Group

Adani Enterprises: अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में मुनाफा आधा हो गया है. (reuters)

Adani Enterprises Results Update: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा आधा हो गया है. सितंबर तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 51 फीसदी घटकर 228 करोड़ रह गया है. पिछले साल की समान तिमाही कंपनी को 460.94 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. खनन कारोबार का घाटा और परिचालन खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है. कंपनी ने शेयर बाजार को अपने तिमाही नतीजों के बारे में जानकारी दी है.

रेवेन्यू 41 फीसदी घटकर 22517 करोड़

अडानी एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 41 फीसदी घटकर 22,517.3 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 38,175.23 करोड़ रुपये था. कंपनी का कंसो Ebitda 39 फीसदी बढ़कर 2979 करोड़ रुपये रहा, जासे मजबूत इनक्यूबेटिंग बिजनेस के चलते संभव हुआ है. इंटीग्रेटेड रीसोर्सेज रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 59 फीसदी घटकर 12,505 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 30,664 करोड़ रुपये था. लोअर सेल्स वॉयूम और कोल की कीमतों में गिरावट के चलते ऐसा हुआ.

Advertisment

परिचालन खर्च 8 फीसदी बढ़ा

सितंबर तिमाही के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज का परिचालन खर्च 8 फीसदी बढ़ा है. जुलाई-सितंबर, 2022 में वाणिज्यिक खनन से कंपनी को 132.22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. यह घाटा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर करीब 340 करोड़ रुपये हो गया है. एईएल के नई ऊर्जा तथा हवाई अड्डा कारोबार के रेवेन्यू और कर-पूर्व मुनाफे में मजबूत ग्रोथ दर्ज हुई. नए ऊर्जा बिजनेस जिसमें सोलर मॉड्यूल विनिर्माण भी शामिल है, का रेवेन्यू 3 गुना होकर 1,939 करोड़ रुपये हो गया और कर-पूर्व मुनाफा 11 गुना होकर 628 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने कहा कि अब उसके पास चार गीगावॉट की परिचालन सौर विनिर्माण क्षमता है, जबकि मॉड्यूल की बिक्री 205 फीसदी बढ़कर 630 मेगावाट हो गई है.

Adani Enterprises Gautam Adani