scorecardresearch

Adani Group के ओपन ऑफर को SEBI की मंजूरी; अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी के और 26% शेयर खरीदने का रास्ता साफ

Adani Group का ओपन ऑफर 26 अगस्त से 9 सितंबर तक खुला रहेगा. Ambuja Cements के 26% शेयर 385 रुपये और ACC के इतने ही शेयर 2300 रु की दर से खरीदे जाएंगे.

Adani Group का ओपन ऑफर 26 अगस्त से 9 सितंबर तक खुला रहेगा. Ambuja Cements के 26% शेयर 385 रुपये और ACC के इतने ही शेयर 2300 रु की दर से खरीदे जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Adani Group received SEBI approval for an open offer for Ambuja, ACC

अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट पर नियंत्रण के बाद अडाणी समूह देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन जाएगा.

Adani Group on a Shopping Spree: Adani Group के लिए रातों-रात देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट प्रोड्यूसर बनने का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है. देश की दो प्रमुख सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी सीमेंट्स के बाकी बचे 26 फीसदी शेयर भी जल्द ही अडाणी समूह के कब्जे में होंगे. एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडाणी का उद्योग समूह इसके लिए करीब 31 हजार करोड़ रुपये का ओपन ऑफर लाने जा रहा है. अडाणी समूह के ओपन ऑफर के प्रस्ताव को सिक्योरिटीज़ एंड एक्सजेंच बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी है. अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी सीमेंट्स के अधिग्रहण के अडाणी ग्रुप के प्रस्ताव को कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) पिछले शनिवार यानी 13 अगस्त को ही मंजूरी दे चुका है.

शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज में की गई फाइलिंग के मुताबिक अडाणी ग्रुप अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए 385 रुपये प्रति शेयर का ओपन ऑफर लाएगा. इसके साथ ही एसीसी सीमेंट्स के 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए भी 2300 रुपये प्रति शेयर की दर से ओपन ऑफर लाया जाएगा. दोनों ही कंपनियों के लिए ओपन ऑफर 26 अगस्त से 9 सितंबर तक खुला रहेगा. स्टॉक एक्सचेंज में यह जानकारी अडाणी समूह को ओपन ऑफर के लिए सलाह दे रहे आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ लिमिटेड (ICICI Securities Ltd) और ड्यूश बैंक एजी (Deutsche Bank AG) की तरफ से दी गई है.

Advertisment

SEBI Rule: शेयरों की बिक्री के लिए 14 नवंबर से लागू होगा ब्लॉक मैकेनिज्म, जानिए यह कैसे करेगा काम

होल्सिम ग्रुप से अडाणी समूह की पहले ही हो चुकी है डील

अंबुजा सीमेंट्स के 63.11 फीसदी और एसीसी के 4.48 फीसदी शेयर होल्सिम ग्रुप (Holcim Group) की कंपनी होल्डरिंड (Holderind Investments Limited) के पास रहे हैं, जिन्हें उसने इसी साल मई में अडाणी समूह को बेचने का एलान कर दिया था. एसीसी सीमेंट्स के मेजॉरिटी (50.05 फीसदी) शेयर भी अंबुजा सीमेंट्स के पास हैं. यानी अंबुजा सीमेंट्स में मेजॉरिटी शेयर खरीदने वाले को एसीसी का नियंत्रण अपने आप ही मिल जाएगा.

Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा की सबसे बड़ी परीक्षा, IPO प्राइस से शेयर 64% टूटने के बाद बने रहेंगे CEO?

नियम के तहत ओपन ऑफर लाना अनिवार्य

अडाणी समूह के लिए होलसिम से हुए सौदे के बाद ओफन ऑफर लाना जरूरी था, क्योंकि भारतीय शेयर बाजार के नियमों के मुताबिक देश में लिस्टेड किसी भी कंपनी के 25 फीसदी या उससे ज्यादा शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाना अनिवार्य होता है, जिससे कंपनी के माइनॉरिटी शेयर होल्डर पहले से तय कीमत पर अपने शेयर अपनी मर्जी से नए इनवेस्टर को बेच सकें. अडाणी समूह का ओपन ऑफर अंबुजा सीमेंट के गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 6 फीसदी के डिस्काउंट पर है. जबकि एसीसी के लिए दिया गया ओपन ऑफर गुरुवार के बंद भाव से 1 फीसदी कम है.

Gautam Adani Cci Acc Sebi Adani Group Ambuja Cements