scorecardresearch

Adani Group: सीमेंट कारोबार में बढ़ रहा अडानी ग्रुप का दबदबा, जयप्रकाश एसोसिएट्स की सीमेंट यूनिट को खरीदने की है तैयारी

अदाणी ग्रुप का कहना है कि वह 5 साल में अपनी सीमेंट बनाने की क्षमता को बढ़ाकर 14 करोड़ टन करने की योजना बना रहा है. कंपनी की अपने नए अधिग्रहीत सीमेंट कारोबार में 200 अरब रुपये लगाने की योजना है.

अदाणी ग्रुप का कहना है कि वह 5 साल में अपनी सीमेंट बनाने की क्षमता को बढ़ाकर 14 करोड़ टन करने की योजना बना रहा है. कंपनी की अपने नए अधिग्रहीत सीमेंट कारोबार में 200 अरब रुपये लगाने की योजना है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Adani group in talks to acquire Jaiprakash Associates

भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी का फोकस अब सीमेंट कारोबार में है.

Adani Group: भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी का फोकस अब सीमेंट कारोबार में है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप अब कर्ज में डूबे जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (Jaiprakash Power Ventures Ltd) के साथ उसकी सीमेंट यूनिट खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है. मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है. पोर्ट से लेकर पॉवर तक अपना कारोबार फैला चुका अडानी ग्रुप सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और अन्य छोटे एसेट्स खरीदना चाहता है. इसके लिए कंपनी लगभग 5 हजार करोड़ रुपये (606 मिलियन डॉलर) का भुगतान करेगी. बता दें कि इससे पहले अडानी ग्रुप अंबूजा सीमेंट्स और एसीसी सीमेंट को भी खरीद चुका है.

Mulayam Singh Yadav: कैसा रहा ‘नेता जी’ का राजनीतिक जीवन? मुलायम सिंह यादव के पहलवान से नेता बनने की कहानी

सीमेंट सेक्टर में स्थिति को मजबूत करने के लिए अहम है डील

Advertisment

यह सौदा सीमेंट सेक्टर में अडानी ग्रुप की स्थिति को मजबूत करने अहम साबित हो सकता है. बता दें कि अडानी ग्रुप ने मई में स्विट्जरलैंड की होल्सिम लिमिटेड से अंबुजा और एसीसी सीमेंट को खरीदा था. इसके चलते अडानी ग्रुप भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट बनाने वाली कंपनी बन गई. अडाणी ग्रुप की सीमेंट प्रोडक्शन कैपिसिटी 6.75 करोड़ टन हो गई. सीमेंट ग्राइंडिंग फैसिलिटी के पास साल में 20 लाख टन की कैपेसिटी है. इसने अक्टूबर 2014 में काम करना शुरू किया था.

IPO Alert: Tracxn Technologies के आईपीओ से दूर रहने की सलाह, पैसे लगाने पर क्‍यों है रिस्‍क?

सीमेंट बनाने की क्षमता को 14 करोड़ टन तक पहुंचाने का है लक्ष्य

स्टॉक एक्सचेंज को सोमवार को दी गई सूचना के अनुसार, जयप्रकाश एसोसिएट्स के बोर्ड ने कर्ज को कम करने में मदद के लिए कंपनी के "अहम" सीमेंट कारोबार को बेचने का फैसला किया है. जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने कहा कि उसका बोर्ड किसी भी संभावित खरीदार का नाम लिए बिना, निगरी सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट के साथ-साथ अन्य गैर-प्रमुख संपत्तियों को बेचने पर विचार कर रहा है. अदाणी ग्रुप ने पिछले महीने कहा था कि वह पांच साल में अपनी सीमेंट बनाने की क्षमता को बढ़ाकर 14 करोड़ टन करने की योजना बना रहा है. अडाणी ग्रुप की अपने नए अधिग्रहीत सीमेंट कारोबार में 200 अरब रुपये लगाने की योजना है.

Adani Group Gautam Adani