/financial-express-hindi/media/post_banners/OMwdCfyzqRbqss0Ov87f.jpg)
Adani Group Refinances: लोन रीफाइनेंस की खबर के बीच आज एसीसी और अंबुजा सीमेंट दोनों शेयरों में गिरावट रही है. (reuters)
Adani Group Refinancing: अरबपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने कहा है कि उसने एसीसी और अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए लिये गये 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर के लोन का पुनर्गठन किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि कम से कम 10 इंटरनेशनल बैंकों ने इसके लिए रीफाइनेंस की सुविधा प्रदान की है. बयान में कहा गया कि कुछ अंतरराष्ट्रीय बैंकों ने 3.5 अरब डॉलर कर्ज के लिये रीफाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करायी है. यह रीफाइनेंसिंग 3 साल तक के लिए है. यह ग्रुप के लिए मजबूत सपोर्ट और ग्रुप की पूंजी तक पहुंच को दर्शाता है.
निश्चित समझौते में प्रवेश किया
अडानी ग्रुप ने इस साल एशिया में 10 सबसे बड़े लोन में से एक के बारे में अपने बयान में कहा कि एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के माध्यम से अडानी सीमेंट ने निश्चित समझौते में प्रवेश किया है. इस सुविधा के परिणामस्वरूप अडानी सीमेंट वर्टिकल के लिए 300 मिलियन डॉलर की कुल लागत बचत होगी. बता दें कि सितंबर 2022 में अंबुजा सीमेंट और एसीसी के 6.6 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण के बाद अडानी सीमेंट भारत में दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनकर उभरी है.
किस तरह की आ रही थीं खबरें
मीडिया रिपोर्ट में रीफाइनेंसिंग को लेकर खबरें लगातार आ रही थीं. एक रिपोर्ट ने सूत्रों के मुताबिक कहा था कि बार्कलेज, ड्यूश और स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक ने कर्ज पर अप्रूवल दे दिया है. सूत्र के मुताबिक ये बैंक 25-25 करोड़ डॉलर का कर्ज मुहैया कराएंगे. वहीं पिछले महीने ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि सिंडिकेट लोन के लिए 3 ग्रुप से चर्चा हो रही है. पहले ग्रुप में डीबीएस, फर्स्ट अबुधाबी बैंक, Mizuho, MUFG और सुमीतोमो मित्सुई बैकिंग कॉर्प शामिल हैं. ये सभी 40-40 करोड़ डॉलर का कर्ज दे सकते हैं.
दूसरे ग्रुप में बार्कलेज, डॉयचे बैंक और स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक शामिल हैं. इनसे 25-25 करोड़ डॉलर कर्ज पर चर्चा हो रही है. तीसरे ग्रुप में बीएनबी पारिबा, एमिरेट्स एनबीडी और कतर नेशनल बैंक शामिल हैं. ये 15 -15 करोड़ डॉलर कर्ज दे सकते हैं.