scorecardresearch

Adani Group ने अंबुजा सीमेंट्स, ACC के लिए पेश किया 31000 करोड़ का ओपेन ऑफर, गौतम अडानी का क्‍या है प्‍लान

अडानी ग्रुप की ओर अंबुजा सीमेंट्स के 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए 385 रुपये प्रति शेयर, जबकि एसीसी सीमेंट्स के लिए 2300 रुपये प्रति शेयर की दर से ओपेन ऑफर लाया गया है.

अडानी ग्रुप की ओर अंबुजा सीमेंट्स के 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए 385 रुपये प्रति शेयर, जबकि एसीसी सीमेंट्स के लिए 2300 रुपये प्रति शेयर की दर से ओपेन ऑफर लाया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Adani Group ने अंबुजा सीमेंट्स, ACC के लिए पेश किया 31000 करोड़ का ओपेन ऑफर, गौतम अडानी का क्‍या है प्‍लान

अडानी ग्रुप ने आज 26 अगस्त को 31000 करोड़ का ओपेन ऑफर लॉन्चर किया है. (File)

Adani Group Open Offer for ACC, Ambuja Cement Additional Stake: अडानी ग्रुप ने आज 26 अगस्‍त को 31000 करोड़ का ओपेन ऑफर लॉन्‍च किया है. यह ऑफर स्विस फर्म होल्सिम की दो भारतीय लिस्‍टेड कंपनियों ACC लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स के सार्वजनिक शेयरधारकों से 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए लाया गया है. बता दें कि इस साल मई में, अडानी ग्रुप ने घोषणा की थी कि उसने भारत में होल्सिम लिमिटेड के कारोबार में 10.5 बिलियन अमरीकी डालर में एक कंट्रोलिंग स्‍टेक हासिल करने के लिए एक डील किया था.

Double Your Money: बाजार में पहुंचते ही 6 शेयरों ने 100% से ज्‍यादा दिया रिटर्न, इन IPO ने भी किया कमाल

गौतम अडानी की सीमेंट कारोबार में जमेगी धाक

Advertisment

बता दें कि इस डील के पूरी होने से अडानी ग्रुप के लिए देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट प्रोड्यूसर बनने का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा. पिछले हफ्ते ही अडानी ग्रुप के इस ओपन ऑफर के प्रस्ताव को सिक्योरिटीज़ एंड एक्सजेंच बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अपनी मंजूरी दे दी थी. अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी सीमेंट्स के अधिग्रहण के अडानी ग्रुप के प्रस्ताव को कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) पिछले शनिवार यानी 13 अगस्त को ही मंजूरी दे चुका है.

किस भाव पर आया ओपेन ऑफर

अडानी ग्रुप की ओर अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए 385 रुपये प्रति शेयर का ओपन ऑफर लाया गया है. जबकि एसीसी सीमेंट्स के 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए भी 2300 रुपये प्रति शेयर की दर से ओपन ऑफर लाया गया है. दोनों ही कंपनियों के लिए ओपन ऑफर 26 अगस्त से 9 सितंबर तक खुला रहेगा. 

अंबुजा सीमेंट के लिए अडानी ग्रुप ने 51.63 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदने का फैसला किया है. यह एक्सपेंडेड शेयर कैपिटल का 26 फीसदी है, जिस पर 19880 करोड़ के करीब का खर्च आ सकता है. एसीसी लिमिटेड के लिए अडानी ग्रुप ने 4.89 करोड़ शेयर खरीदने की घोषणा की है, इस पर 11,260 करोड़ खर्च हो सकते हैं. अडानी ग्रुप और होलसिम के बीच समझौता होने के बाद ओपन ऑफर लाने का फैसला किया गया है. अडानी ग्रुप होलसिम इंडिया के भारतीय कारोबार में नियंत्रक हिस्सेदारी लेने की प्रक्रिया में है.

सीमेंट कारोबार में बड़ी योजना

सीमेंट कारोबार में अडानी ग्रुप महत्वाकांक्षी योजना बना रहा है. अडानी ग्रुप के गौतम अडानी को उम्मीद है कि भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम में आने वाले सालों में तेजी आ सकती है और सीमेंट कारोबार में उसकी एंट्री से अडानी ग्रुप के कारोबार को बढ़ाने में बड़ी मदद मिलने वाली है.

नियम के तहत ओपन ऑफर लाना अनिवार्य अडानी ग्रुप के लिए होलसिम से हुए सौदे के बाद ओफन ऑफर लाना जरूरी था, क्योंकि भारतीय शेयर बाजार के नियमों के मुताबिक देश में लिस्टेड किसी भी कंपनी के 25 फीसदी या उससे ज्यादा शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाना अनिवार्य होता है, जिससे कंपनी के माइनॉरिटी शेयर होल्डर पहले से तय कीमत पर अपने शेयर अपनी मर्जी से नए इनवेस्टर को बेच सकें.

(Input: PTI)

Gautam Adani Cement Acc Adani Group Ambuja Cements