scorecardresearch

Adani Group: क्‍या आपने खरीदे थे अडानी के शेयर, 10 में से 7 की कीमत 56% से 82% घटी, हर स्‍टॉक की डिटेल

Gautam Adani Stocks Crash: अडानी ग्रुप के 10 में 7 शेयर ऐसे हैं जिनमें 1 साल के हाई से 56 से 82 फीसदी गिरावट आ चुकी है.

Gautam Adani Stocks Crash: अडानी ग्रुप के 10 में 7 शेयर ऐसे हैं जिनमें 1 साल के हाई से 56 से 82 फीसदी गिरावट आ चुकी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Adani Group: क्‍या आपने खरीदे थे अडानी के शेयर, 10 में से 7 की कीमत 56% से 82% घटी, हर स्‍टॉक की डिटेल

Adani Group: आज के कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में गिरावट हैं.

Adani Group Stocks Crash Today: अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी है. आज यानी 22 फरवरी के कारोबार में ग्रुप के सभी 10 शेयर टूट गए हैं. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही यानी 24 जनवरी से अडानी ग्रुप शेयरों पर दबाव बना हुआ है. इस गिरावट में 10 में 7 शेयर ऐसे हैं जिनमें 1 साल के हाई से 56 से 82 फीसदी गिरावट आ चुकी है. यानी इनमें निवेशकों का पैसा 82 फीसदी तक कम हो चुका है. अन्‍य 3 शेयर भी अपने हाई से भारी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. इस गिरावट में अडानी ग्रुप शेयरों का कंबाइंड मर्केट कैप 10000 करोड़ डॉलर से नीचे आ गया है.

Multibagger stocks: 1 साल में 280% तक रिटर्न, इन 45 शेयरों ने डबल ट्रिपल कर दिया पैसा, आपने किसी में किया है निवेश?

Adani Transmission Ltd

Advertisment

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और य‍ह 789 रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4237 रुपये है. यानी यह अपने हाई से 81 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Total Gas

अडानी टोटल गैस के शेयर में भी आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और य‍ह 833 रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4000 रुपये है. यानी यह अपने हाई से 79 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Macfos IPO: निवेशकों में जबरदस्‍त क्रेज, 190 गुना सब्‍सक्राइब, लिस्टिंग पर मिल सकता है 70% रिटर्न

Adani Green Energy

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और य‍ह 539 रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 3050 रुपये है. यानी यह अपने हाई से 82 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Power

अडानी पावर के शेयर में भी आज 5 फीसदी की गिरावट है और य‍ह 163 रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 433 रुपये है. यानी यह अपने हाई से 62 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Ports and Special Economic Zone

अडानी पोर्ट्स में आज 3 फीसदी गिरावट है और यह 566 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 988 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 43 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Pick Good Stocks: सिर्फ पुराना रिटर्न देखकर शेयर चुना तो हो सकता है धोखा, निवेश के पहले इन 10 बातों का रखें ध्‍यान

Adani Enterprises Ltd

अडानी एंटरप्राइजेज में आज 7 फीसदी गिरावट है और यह 1462 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4190 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 65 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Wilmar Ltd

अडानी विल्‍मर में आज 5 फीसदी गिरावट है और यह 390 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 878 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 56 फीसदी कमजोर हो चुका है.

New Delhi Television Limited

एनडीटीवी (NDTV) में आज 5 फीसदी गिरावट है और यह 202 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 573 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 65 फीसदी कमजोर हो चुका है.

ACC Ltd

ACC में आज 2.5 फीसदी गिरावट है और यह 1785 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 2785 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 36 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Ambuja Cements Ltd

अंबुजा सीमेंट में आज 3 फीसदी गिरावट है और यह 342 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 598 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 42 फीसदी कमजोर हो चुका है.

कंबाइंड मार्केट 10000 करोड़ डॉलर से नीचे

अमेरिकी रिसर्च फर्म की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद से ग्रुप शेयरों का कंबाइंड मार्केट कैप में 13500 करोड़ डॉलर से ज्‍यादा कमी आई है और यह 10000 करोड़ डॉलर से कम रह गया. कंबाइंड मार्केट कैप में अपने पीक से करीब 20000 करोड़ डॉलर की कमी आई है. खुद गौतम अडानी की दौलत इस साल अबतक करीब 7200 करोड़ डॉलर कम हो गई है और वह अमीरों की लिस्‍ट में 25वें नंबर पर आ गए.

Gautam Adani Adani Ports Adani Power Adani Green Energy Adani Enterprises Adani Group Adani Wilmar