scorecardresearch

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप शेयरों का शानदार कमबैक, आज 15% तक आई तेजी, गौतम अडानी अमीरों की लिस्‍ट में चढ़े

Adani Group Shares Today: आज के कारोबार में अडानी ग्रुप के लिस्‍टेड सभी 10 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और उनमें 15 फीसदी तक की तेजी आई है.

Adani Group Shares Today: आज के कारोबार में अडानी ग्रुप के लिस्‍टेड सभी 10 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और उनमें 15 फीसदी तक की तेजी आई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप शेयरों का शानदार कमबैक, आज 15% तक आई तेजी, गौतम अडानी अमीरों की लिस्‍ट में चढ़े

Rally in Adani Stocks: अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन रैली है. (REUTERS)

Come Back in Adani Group Shares: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से भारी गिरावट का सामना कर रहे अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन रैली है. आज कारोबार में उनके लिस्‍टेड सभी 10 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और उनमें 15 फीसदी तक की तेजी आई है. मंगलवार को भी 10 में से 8 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस तेजी के बीच गौतम अडानी की नेटवर्थ और अमीरों की लिस्‍ट में रैंकिंग में सुधार हुआ है. भारी गिरावट के बीच आखिर अडानी ग्रुप शेयरों में क्‍यों अचानक तेजी आने लगी है.

शेयरों में तेजी के पीछे वजह

ऐसी मीडिया रिपोर्ट है कि अडानी ग्रुप निवेशकों के बीच भरोसा पैदा करने के लिए कर्ज चुकाने की कोशिश में है. रॉयटर्स के मुताबिक ग्रुप मार्च-अंत तक 690 मिलियन डॉलर से 790 मिलियन डॉलर के शेयर बैक्‍ड लोन को चुकाना चाह रहा है. अडानी ग्रुप निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए इस हफ्ते सिंगापुर और हांगकांग में एक फिक्‍स्‍ड इनकम रोड शो आयोजित कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप को 800 मिलियन डॉलर की डेट फैसिलिटी के लिए कमिटमेंट मिला है.

Advertisment

NCC: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर दे सकता है 30% रिटर्न, 8 महीने में 76% हुआ मजबूत, अभी 100 रु से भी है सस्‍ता

अडानी ग्रुप स्‍टॉक में 15 फीसदी तक तेजी

Adani Transmission के शेयर में आज 5 फीसदी की तेजी है और यह 675 रुपये के भाव पर आ गया है. Adani Total Gas के शेयर में भी आज 5 फीसदी तेजी है और य‍ह 712 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. Adani Green Energy के शेयर में भी आज 5 फीसदी तेजी है और य‍ह 510 रुपये के भाव पर आ गया है. Adani Power 5 फीसदी चढ़कर 154 रुपये पर पहुंच गया है.

Adani Ports 4 फीसदी बढ़कर 616 रुपये का हो गया है. Adani Enterprises में आज 15 फीसदी तेजी है और यह 1568 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि Adani Wilmar में आज 5 फीसदी तेजी है और यह 380 रुपये पर पहुंच गया है. NDTV, ACC और Ambuja Cements में भी आज खरीदारी दिख रही है.

IPO Market: जेब कसकर रहें तैयार, शुरू होने वाली है आईपीओ पार्टी, ये कंपनियां देंगी कमाई का मौका

गौतम अडानी की दौलत में इजाफा

अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी के बीच खुद गौतम अडानी की दौलत पिछले 24 घंटों में 17500 करोड़ बढ़कर 3990 करोड़ डज्ञॅलर पर पहुंच गई. इसके साथ ही उनकी अमीरों की लिस्‍ट में रैंकिंग 2 पायदान सुणरकर 30 हो गई है. वैसे इस साल अबतक उनकी दौलत में 8060 करोड़ डॉलर की कमी आई है. पिछले साल सितंबर में उनकी दौलत 15000 करोड़ डॉलर से ज्‍यादा थी.

मंगलवार को भी रही थी तेजी

मंगलवार को अडानी ग्रुप के 10 में से 8 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 14.22 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 1,364.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 19 फीसदी तक चढ़ा था. अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी विल्मर, अडानी पावर, एनडीटीवी और अंबुजा सीमेंट्स में भी तेजी रही है.

Gautam Adani Adani Port Adani Ports Adani Power Adani Green Energy Adani Enterprises Adani Group Adani Wilmar