scorecardresearch

Adani Group के शेयरों में फिर मची भगदड़, अडानी एंटरप्राइजेज 5% तक टूटा, अब लगे ये आरोप

Adani Group Stocks Fall: एक मीडिया ग्रुप की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया है.

Adani Group Stocks Fall: एक मीडिया ग्रुप की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gautam Adani News

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में आज फिर भारी गिरावट देखने को मिल रही है. (reuters)

Adani Group Stocks Crash Today: अडानी ग्रुप के शेयरों में आज फिर भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ग्रुप के सभी 10 लिस्‍टेड कंपनियों के शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में इंट्राडे में 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. एक मीडिया ग्रुप की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया है. जॉर्ज सोरोस के सपोर्ट वाले नॉन-प्रॉफिट मीडिया ऑर्गेनाइजेशन OCCRP की रिपोर्ट के अनुसार आरोप है कि अडानी ग्रुप ने मॉरीशस से अपने शेयरों में खुद ही चुपचाप खरीद की है. इसके बाद आज निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ा है.

Aeroflex Industries की मजबूत लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 82% रिटर्न, क्या कर लेना चाहिए प्रॉफिट बुक

क्‍या है OCCRP की रिपोर्ट में

Advertisment

जॉर्ज सोरोस के सपोर्ट वाले नॉन-प्रॉफिट मीडिया ऑर्गेनाइजेशन OCCRP का दावा है कि अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया है. रिपोर्ट के अनुसार जांच में मिला है कि कम से कम 2 मामले ऐसे हैं, जहां निवेशकों ने विदेशी कंपनियों के जरिए अडानी ग्रुप के शेयर खरीदे और बेचे हैं. OCCRP की रिपोर्ट में दो ऐसे लोगों नासिर अली शबन अहली और चांग चुंग-लिंग की पहचान उजागर की गई है, जिन्होंने अडानी ग्रुप में लाखों डॉलर का निवेश किया. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है ये लोग अडानी ग्रुप की कंपनियों में डायरेक्टर और निवेशक रह चुके हैं. हालांकि अडानी ग्रुप ने एक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया है. ग्रुप का कहना है कि यह सोरोस के सपोर्ट वाले संगठनों की हरकत लग रही है. ये दावे एक दशक पहले बंद मामलों पर आधारित हैं.

Zomato में 56% रिटर्न पाने का मौका, 6 महीने में स्टॉक ने डबल किया कर दिया है पैसा, तेजी के पीछे क्या है वजह

5 फीसदी टूट गए अडानी ग्रुप स्‍टॉक

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज इंट्राडे में 5 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है और यह 2383.75 के लेवल तक टूट गया. बुधवार को शेयर 2513 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि अभी यह 2451 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

अडानी पावर के शेयर में इंट्राडे के दौरान करीब 5 फीसदी गिरावट रही और यह 313 रुपये के लेवल पर ट्रेड करते दिखा है. अभी यह 320 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अडानी ट्रांसमिशन में आज 3.5 फीसदी की गिरावट दिखी और यह 812 रुपये पर आ गया.

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में करीब 4 फीसदी कमजोरी आई और यह 935 रुपये तक आ गया. Adani Ports & SEZ का शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 793 रुपये पर आ गया. जबकि अडानी टोटल गैस में भी 3 फीसदी के करीब कमजोरी रही और यह 635 रुपये पर ट्रेड करते दिखा. अडानी विल्‍मर का स्‍टॉक आज 2 फीसदी कमजोर होकर 362 रुपये तक आ गया.

अंबुजा सीहमेंट में 4 फीसदी, NDTV में 2 फीसदी और ACC में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है.

Gautam Adani Adani Ports Adani Power Adani Green Energy Adani Enterprises Adani Group