/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/cMrPqUHeizHI8PfEpw3C.jpg)
Adani Group शेयरों में सोमवार 13 फरवरी को भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
Adani Group Stocks Crash Today: अडानी ग्रुप शेयरों में सोमवार 13 फरवरी को भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises में 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. कई में लोअर सर्किट लगा है. असल में ब्लूमबर्ग के हवाले से यह खबर आ रही है कि अडानी ग्रुप ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ टार्गेट में पहले के टारगेट से 50 फीसदी कटौती कर दी है. वहीं मूडीज ने भी ग्रुप शेयरों की रेटिंग घटाई है. इन बातों का निगेटिव इंपैक्ट शेयरों पर दिख रहा है.
LIC का शेयर दे सकता है 52% रिटर्न, IPO प्राइस से भारी डिस्काउंट पर निवेश का मौका
कौन सा शेयर कितना टूटा
आज के कारोबार में Adani Enterprises में 10 फीसदी से ज्यादा तक गिरावट रही है और आज शेयर के लिए 1662 रुपये लो रहा . Adani Total Gas में 5 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है और यह 1193 रुपये पर आ गया. Adani Transmission में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और यह 1127 रुपये पर आ गया. Adani Power में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और यह 156 रुपये पर आ गया. Adani Wilmar में 5 फीसदी गिरावट आई है और यह 414 रुपये पर आ गया. Adani Green Energy में 5 फीसदी गिरावट रही और यह 688 रुपये पर आ गया. Adani Ports में 7 फीसदी की गिरावट दिख रही है. ACC में 5 फीसदी तक, NDTV में 5 फीसदी और अंबुजा सीमेंट में 6 फीसदी के करीब कमजोरी नजर आ रही है.
50 फीसदी घटाया रेवेन्यू ग्रोथ टार्गेट
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अडानी ग्रुप ने पहले अगले कारोबारी साल के दौरान 40 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रखा था, जिसे अब घटाकर 15-20 फीसदी कर दिया गया है. यानी इसमें 50 फीसदी कटौती हुई है. इसी तरह ग्रुप ने अपने कैपिटल एक्सपेंडीचर (Capex) प्लान में भी भारी कटौती की है. ग्रुप के मुताबिक अडानी ग्रुप अब कैश बचाकर अपने कर्जों को चुकाने और गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने पर ध्यान देगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप ने अगर अपनी निवेश की योजना को तीन महीने के लिए भी रोक दिया, तो वो 3 अरब डॉलर यानी करीब 24,800 करोड़ रुपये बचा सकता है.
MSCI: 4 शेयरों में वेटेज घटाने का प्लान
मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अडानी ग्रुप शेयरों को इंडेक्स में बरकरार तो रखा है, लेकिन अपने कैलकुलेशन में 4 शेयरों में फ्री फ्लोट की संख्या घटा दी है. इंडेक्स प्रोवाइडर ने Adani Enterprises, Adani Total Gas, Adani Transmission और ACC के फ्री फ्लोट्स को कम कर दिया है. रॉयटर्स के मुताबिक इन 4 शेयरों में वेटेज घटाने का प्लान है. अडानी ग्रुप की बाकी कंपनियों के फ्री फ्लोट पहले जैसे ही रहेंगे. यह बदलाव 1 मार्च 2023 से प्रभाव में आएंगे.
Moody’s ने घटाई रेटिंग
Moody’s ने अडानी ग्रुप कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में भारी गिरावट के बाद ग्रुप की 4 कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग को घटाकर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के क्रेडिट आउटलुक को स्टेबल से निगेटिव कर दिया है.