/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Uaxhh2IN4AT1rj5JJKRJ.jpg)
Adani Group Stocks: आज के कारोबार में कुछ अडानी ग्रुप शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. (File Photo)
Adani Group Stocks Today: मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) के एक कदम के चलते अडानी गुप शेयरों में फिर गिरावट देखने को मिल रही है. MSCI ने अडानी ग्रुप शेयरों को इंडेक्स में बरकरार तो रखा है, लेकिन अपने कैलकुलेशन में 4 शेयरों में फ्री फ्लोट की संख्या घटा दी है. इंडेक्स प्रोवाइडर ने एक बयान में कहा कि उसने Adani Enterprises, Adani Total Gas, Adani Transmission और ACC के फ्री फ्लोट्स को कम कर दिया है. रॉयटर्स के मुताबिक इन 4 शेयरों में वेटेज घटाने का प्लान है. अडानी ग्रुप की बाकी कंपनियों के फ्री फ्लोट पहले जैसे ही रहेंगे. यह बदलाव 1 मार्च 2023 से प्रभाव में आएंगे.
अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी
आज के कारोबार में Adani Enterprises में 10 फीसदी तक गिरावट रही है. हालांकि बाद में शेयर में रिकवरी आई. Adani Total Gas में 6 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. Adani Transmission में 5 फीसदी का लोअर सर्किट, Adani Power में 5 फीसदी का लोअर सर्किट, Adani Wilmar में 3 फीसदी गिरावट आई है. Adani Green Energy में 3 फीसदी, ACC में 2 फीसदी, NDTV में 3 फीसदी और अंबुजा सीमेंट में 1 फीसदी के करीब कमजोरी नजर आ रही है. सिर्फ Adani Ports ही हरे निशान में है.
क्या कहना है MSCI का
MSCI ने कहा कि वह अडानी ग्रुप की कंपनियों की कुछ सिक्योरिटीज को ‘फ्री फ्लोट’ का दर्जा देने की समीक्षा कर रही है. MSCI के अनुसार ‘फ्री फ्लोट’ का मतलब है बाजार में सभी हिस्सेदारों के पास उपलब्ध शेयर के रेश्यो में कितने शेयर बाजार में ग्लोबल निवेशकों की खरीद के लिये उपलब्ध हैं. MSCI ने एक बयान में कहा कि उसे ‘एमएससीआई ग्लोबल इन्वेस्टेबल मार्केट इंडेक्स’ के लिये अडानी ग्रुप से जुड़ी खास सिक्योरिटीज की पात्रता और ‘फ्री फ्लोट’ निर्धारण के संबंध में कई बाजार पार्टिसिपेंट से प्रतिक्रिया मिली है.
MSCI ने तय किया है कि कुछ निवेशकों के स्तर पर पर्याप्त अनिश्चितता है कि उन्हें अब हमारे मानदंडों के अनुसार ‘फ्री फ्लोट’ के रूप में नामित नहीं किया जाना चाहिए. इन सबको देखते हुए अडानी ग्रुप की सिक्योरिटीज की ‘फ्री फ्लोट’ समीक्षा शुरू की गयी है. फिलहाल अडानी ग्रुप की और एसोसिएट 8 कंपनियां हैं, जो MSCI इंडेक्स की हिस्सा हैं. बता दें कि अमेरिकी फाइनेंशियल रिसर्च और इन्वेस्टमेंट कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है.