scorecardresearch

Adani Stocks: अडानी के शेयरों में एक्‍शन, ग्रुप ने पूरा लोन न चुकाने की रिपोर्ट को किया खारिज, अडानी एंटरप्राइजेज 8% तक मजबूत

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में आज फिर हलचल देखने को मिल रही है. शुरूआती कारोबार में ग्रुप के सभी लिस्‍टेड 10 शेयरों में तेजी आई.

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में आज फिर हलचल देखने को मिल रही है. शुरूआती कारोबार में ग्रुप के सभी लिस्‍टेड 10 शेयरों में तेजी आई.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Action in Adani Stocks

Adani Group: अडानी ग्रुप ने डिजिटल पब्लिकेशन द केन द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट का मजबूती से खंडन किया है.

Action in Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में आज फिर हलचल देखने को मिल रही है. शुरूआती कारोबार में ग्रुप के सभी लिस्‍टेड 10 शेयरों में तेजी आई. हालांकि बाद में निवेशकों ने कुछ शेयरों में बिकवाली की. असल में अडानी ग्रुप ने द केन की उस रिपोर्ट को खारिज किया है, जिसमें पूरा लोन न चुकाने की बात कही गई है. अडानी ग्रुप ने एक बयान में कहा है कि ग्रुप डिजिटल पब्लिकेशन द केन द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट का मजबूती से खंडन करता है, जो निराधार और जानबूझकर दावा करता है कि ग्रुप ने शेयर-बैक्‍ड डेट में 2.15 बिलियन डॉलर का रीपेमेंट पूरा नहीं किया है. जिसके बाद शेयर में रिकवरी आई.

FY23: 1 साल में निवेशकों के डूबे 11 लाख करोड़, लेकिन इन शेयरों ने 400% तक दिए रिटर्न, आपका क्‍या रहा हाल

Advertisment

शेयरों में पहले तेजी, फिर कुछ में गिरावट

आज शुरूआती कारोबार में की सभी 10 लिस्‍टेड कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. इससे पहले इन शेयरों में लगातार दो दिन तक गिरावट आई थी. बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 8 फीसदी तक चढ़ा और 1725 रुपये तक पहुंच गया. अडानी पावर में 5 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 5 फीसदी, अडानी विल्मर में 4 फीसदी और अडानी ग्रीन एनर्जी में 4 फीसदी तक तेजी देखने को मिली है. वहीं एनडीटीवी का शेयर 3.73 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन का 2 फीसदी, अडानी टोटल गैस का शेयर 2 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स का 2 फीसदी और एसीसी का शेयर भी 2 फीसदी तक मजबूत हुआ. हालांकि बाद में अडानी गैस, अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन में बिकवाली आ गई.

Bank v/s IT: निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर रहे हैं बैंक और आईटी सेक्टर, अभी कहां लगाएं पैसे, पहले चेक करें वैल्युएशन

रिपोर्ट में ‘जानबूझकर गलत बयान’

अडानी ग्रुप के मुख्य वित्त अधिकारी जुगशिंदर रॉबी सिंह ने कहा था कि शेयर बाजार प्रवर्तक के गिरवी रखे शेयर के बारे में आंकड़े तिमाही समाप्त होने के बाद अद्यतन करेंगे, उसके बाद चीजें खुद-ब-खुद साफ हो जाएगी. सिंह ने उन रिपोर्ट में ‘जानबूझकर गलत बयान’ देने की बात कही जिसमें कहा गया है कि कंपनी के 7 मार्च और 12 मार्च की घोषणा शेयर बाजारों में उपलब्ध सूचना से मेल नहीं खाती.अडानी ग्रुप ने 12 मार्च को कहा था कि उसने शेयर गिरवी रखकर लिये गये 2.15 अरब डॉलर का कर्ज लौटा दिया है. ये कर्ज प्रवर्तकों के शेयर गिरवी रखकर लिया गया था. उसने कहा था कि कर्ज समयसीमा 31 मार्च, 2023 से पहले लौटाये गये हैं. हालांकि, विभिन्न रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर बाजारों को दी गयी सूचना के अनुसार ग्रुप की कंपनियों अडानी पोर्ट्स एंड सेज, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अब भी वित्तीय संस्थानों के पास गिरवी हैं.

अडानी ग्रुप ने और क्‍या कहा

अडानी ग्रुप के बयान में कहा गया है, वर्तमान नियमों के अनुसार किसी भी शेयर को गिरवी रखने या जारी करने की सूचना ऑटोमैटिकली डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के सिस्टम ड्राइवेन डिस्‍क्‍लोजर (एसडीडी) मैकेनिज्‍म द्वारा दी जाती है, और कोई अलग फाइलिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है. इसे पहले ही अपडेट किया जा चुका है और एनएसई की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जा चुका है. हालांकि, बीएसई वेबसाइट को ऐसा दर्शाने के लिए अपडेट नहीं किया गया है. ग्रुप ने कहा कि उसने 2.15 बिलियन डॉलर के मार्जिन से जुड़े शेयर बैक्‍ड फाइनेंसिंग का पूरी तरह से रीपेमेंट पूरा कर लिया है और उन सुविधाओं के लिए गिरवी रखे गए सभी संबंधित शेयरों को छुड़ा लिया गया है.

Adani Enterprises Adani Group