/financial-express-hindi/media/post_banners/vlEXhVJdcz4gms6SpxqQ.jpg)
Adani Group Shares: अडानी ग्रुप शेयरों में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से आई गिरावट से जोरदार रिकवरी हुई है.
Rally in Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में अडानी ग्रुप के लिस्टेड ज्यादातर शेयरों में अपर सर्किट लगा है. आज Adani Enterprises में 19 फीसदी तक तेजी देखने को मिली है. वहीं अडाणी पोर्ट्स, अडानी गैस, अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, एनडीटीवी समेत तमाम शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है. फिलहाल 24 जनवरी को जब हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट शुरू हुई, उस गिरावट की 100 फीसदी भरपाई करने वाला अडानी ग्रुप का पहला शेयर अडाणी पोर्ट्स बन गया है. अडानी पोर्ट्स का शेयर आज 781 रुपये पर पहुंच गया, जबकि 24 जनवरी 2023 को यह 761 रुपये पर था.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट अडानी ग्रुप के फेवर में आई है. समिति ने कहा है कि अडानी ग्रुप के शेयरों के भाव में हेराफेरी का कोई सबूत नहीं मिला है. इसके साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनियों में विदेशी कंपनियों के निवेश में हुए कथित उल्लंघन की अलग से हुई सेबी की जांच में ‘कुछ नहीं मिला’ है. इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में शुक्रवार से ही शानदार तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल इस तेजी से अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप करीब 10.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
24 जनवरी के लेवल के मुकाबले कहां हैं शेयर
Adani Ports and Special Economic Zone
24 जनवरी को भाव: 761 रुपये
करंट प्राइस: 786 रुपये
1 साल का हाई: 988 रुपये
1 साल का लो: 395 रुपये
Adani Total Gas
24 जनवरी को भाव: 3892 रुपये
करंट प्राइस: 758.60 रुपये
1 साल का हाई: 4000 रुपये
1 साल का लो: 633 रुपये
Adani Enterprises
24 जनवरी को भाव: 3442 रुपये
करंट प्राइस: 2759.45 रुपये
1 साल का हाई: 4190 रुपये
1 साल का लो: 1017 रुपये
Adani Wilmar Ltd
24 जनवरी को भाव: 573 रुपये
करंट प्राइस: 488 रुपये
1 साल का हाई: 842 रुपये
1 साल का लो: 327 रुपये
Adani Power
24 जनवरी को भाव: 275 रुपये
करंट प्राइस: 260 रुपये
1 साल का हाई: 433 रुपये
1 साल का लो: 132 रुपये
Adani Green Energy
24 जनवरी को भाव: 1917 रुपये
करंट प्राइस: 989 रुपये
1 साल का हाई: 2572 रुपये
1 साल का लो: 439 रुपये
NDTV
24 जनवरी को भाव: 284 रुपये
करंट प्राइस: 196.25 रुपये
1 साल का हाई: 573 रुपये
1 साल का लो: 148 रुपये
Adani Transmission
24 जनवरी को भाव: 2762 रुपये
करंट प्राइस: 868 रुपये
1 साल का हाई: 4237 रुपये
1 साल का लो: 632 रुपये
अंडरवैल्यूड नहीं हैं शेयर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, वीके विजयकुमार का कहना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में भारी गिरावट आई थी. हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट से शेयरों में तेजीर है. रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप कंपनियों व उनके शेयरों को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. कुछ शॉर्ट कवरिंग ने भी रैली में योगदान दिया होगा. हालांकि, वैल्यूएशन के नजरिए से अडानी के शेयर अंडरवैल्यूड नहीं हैं.