/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Z8yoloUiK1Q3z1eqs4YJ.jpg)
Gautam Adani Share: भारी भरकम गिरावट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में लगातार 5 दिन रैली देखने को मिली है.
Strong Recovery in Adani Group Shares: पिछले दिनों भारी भरकम गिरावट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में लगातार 5 दिन रैली देखने को मिलीर है. सोमवार को ग्रुप शेयर फिर मजबूत होकर बंद हुए. सोमवार को 10 में से 8 शेयर मजबूत होकर बंद हुए. कुछ में अपर सर्किट भी लगा. इस तेजी के बीच ग्रुप शेयरों में हाल फिलहाल के लो से करीब 95 फीसदी तक मजबूती आ गई है. वहीं ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर करीब 8.50 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है. इस तेजी के बीच खुद गौतम अडानी की दौलत में भी इजाफा हुआ है और अमीरों की लिस्ट में वह 34 से 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि अडानी ग्रुप के कुछ शेयर फंडामेंटली मजबूत हैं. लेकिन स्टेबिलिटी आने तक निवेशकों को इंतजार करना चाहिए.
Stock Tips: इन 4 शेयरों में दिखा है ब्रेक आउट, अब आएगी तेजी, 30 दिनों में मिल सकता है 18% तक रिटर्न
अडानी ग्रुप शेयर लो से 95% तक मजबूत
Adani Ports में 5 दिनों में 78 फीसदी तेजी रही है और यह 688 रुपये का हो गया है. 3 फरवरी को यह 395 रुपये पर था. यानी इस लो से शेयर 74 फीसदी मजबूत हुआ है.
Adani Enterprises में 5 दिनों में 78 फीसदी तेजी रही है और यह 1987 रुपये पर पहुंच गया है. 3 फरवरी को यह 1017 रुपये पर था. यानी इस लो से शेयर 95 फीसदी मजबूत हुआ है.
जबकि Adani Wilmar में 5 दिनों में 34 फीसदी तेजी रही है और यह 439 रुपये का हो गया है. 28 फरवरी को यह 327 रुपये पर था. जिसके बाद से यह 34 फीसदी मजबूत हुआ है.
NDTV में 5 दिनों में 32 फीसदी तेजी रही है और यह 231 रुपये का हो गया है. 28 फरवरी को शेयर 173 रुपये पर था. तबसे इसमें 34 फीसदी तेजी आई है.
Adani Transmission में 5 दिनों में 22 फीसदी तेजी रही है और यह 781 रुपये का हो गया है. 1 मार्च को शेयर 630 रुपये पर था. यानी लो से 24 फीसदी मजबूत हुआ है.
Adani Total Gas में 5 दिनों में 21 फीसदी तेजी रही है और यह 820 रुपये का हो गया है. यह 650 रुपये के लो से 26 फीसदी मजबूत हुआ है.
Adani Green Energy के शेयर में 5 दिनों में 34 फीसदी तेजी रही है और यह 590 रुपये के भाव पर आ गया है. 28 फरवरी को यह 493 रुपये पर था.
Adani Power के शेयर में 5 दिनों में 34 फीसदी तेजी रही है और यह 178 रुपये के भाव पर आ गया है. यह अपने एक साल के लो 117 रुपये से 52 फीसदी मजबूत हो चुका है.
गौतम अडानी की दौलत में इजाफा
अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी के बीच खुद गौतम अडानी की दौलत में पिछले 5 से 6 दिनों में करीब 1 लाख करोडृ का इजाफा हुआ है. उनकी दौलत बढ़कर 416800 करोड़ पर पहुंच गई. इसके साथ ही उनकी अमीरों की लिस्ट में रैंकिंग सुधरकर 24 हो गई है. वैसे इस साल अबतक उनकी दौलत में 548000 करोड़ की कमी आई है. पिछले साल सितंबर में उनकी दौलत 12 लाख करोड़ से ज्यादा थी.
निवेशक अभी करें इंतजार
IIFl के VP-रिसर्च अनुज गुप्ता का कहना है कि अडानी ग्रुप प्रमोटर्स कर्ज चुकाने के लिए हिस्सेदारी बेच रहे हैं, जिससे निवेशकों के लिए सेंटीमेंट में सुधार हुआ है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने शेयरों में जांच के लिए कमिटी बनाई है, ऐसा कॉरपोरेट गवर्नेंस को ध्यान में रखकर किया गया है. भारी गिरावट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों का वैल्युएशन बेहतर हुआ है. लेकिन निवेशकों को ग्रुप शेयरों में स्टेबिलिटी आने और जांच कमिटी की रिपोर्ट आने तक का इंतजार करना चाहिए. तबतक के लिए मजबूत स्टॉप लॉस रखकर शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करने की सलाह है.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)