scorecardresearch

Stocks to Watch : आज Adani Stocks, Vedanta, IHC, JSW Energy, Biocon, Yes Bank समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 19 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 19 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Group stocks, Vedanta, IHC, JSW Energy, Waaree Energies, Biocon, Unichem Laboratories, Yes Bank, AU SFB, Texmaco Rail and Engineering, One Mobikwik Systems, Barbeque Nation, Sasken Technologies शामिल हैं.

Adani Group stocks

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने गौतम अडानी, राजेश अडानी और अडानी ग्रुप की कंपनियां जैसे अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर, अडानी एंटरप्राइजेस, अडानी ग्रीन आदि को हिंडनबर्ग के सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है. सेबी को इन मामलों में कोई सबूत नहीं मिला, न अंदरूनी जानकारी से ट्रेडिंग, न बाजार से छेड़छाड़, न ही शेयरहोल्डिंग नियमों का उल्लंघन.

Vedanta

Advertisment

आंध्र प्रदेश सरकार ने पुन्नम मैंगनीज ब्लॉक के लिए वेदांता को पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया है. यह खदान 152 हेक्टेयर क्षेत्र में है और G4 स्तर की खोज पर है.

Indian Hotels Company

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ताज होटल्स न्यूयॉर्क के द पियर होटल से $2 बिलियन डील में बाहर निकल सकती है. इस पर कंपनी ने साफ किया कि द पियर होटल का मालिकाना हक उनके पास नहीं है, बल्कि उनके पास सिर्फ लीज पर चलाने का अधिकार है. होटल का संचालन सामान्य रूप से जारी है और मीडिया रिपोर्ट भ्रामक हैं.

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सहायक इकाई जेएसडबल्यू नियो एनर्जी ने नॉर्वे की Statkraft कंपनी से समझौता किया है कि वह टिडांग पावर जेनरेशन (TPGPL) को खरीदेगी. TPGPL के पास 150 मेगावॉट का निर्माणाधीन जलविद्युत प्रोजेक्ट है. यह डील 1,728 करोड़ रुपये में हुई है. अधिग्रहण के बाद TPGPL, जेएसडबल्यू नियो एनर्जी की सहायक कंपनी बन जाएगी.

Waaree Energies

वारी एनर्जीज की सहायक कंपनी वारी पावर ने Racemosa Energy (India) में 76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है. Racemosa Energy स्मार्ट मीटर बनाती है. यह सौदा 53 करोड़ रुपये में हुआ है. इसके बाद यह कंपनी वारी एनर्जीज की अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी होगी.

Biocon

बायोकॉन बॉयोलॉजिकल (BBL) ने बताया कि उनकी दवा Yesafili (Eylea की बायोसिमिलर) को अब कनाडा के ओंटारियो प्रांत में सरकार द्वारा फंड किया जाएगा. इसका इस्तेमाल आंखों की बीमारियों (रेटिनल डिजीज) के इलाज में होगा. सरकार से फंड मिलने के कारण अब यह दवा वहां लोगों को आसानी से मिल सकेगी.

AU Small Finance Bank

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लीडिंग ‘क्रेडिट ऑन यूपीआई’ प्लेटफॉर्म कीवी (Kiwi) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है और एयू कोस्मो (KOSMO) क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यह कार्ड रुपे नेटवर्क पर आधारित है और पूरी तरह डिजिटल ऑनबोर्डिंग, सहज यूपीआई इंटिग्रेशन और यूपीआई ट्रांजैक्शन पर आकर्षक रिवॉर्ड्स जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. 

Unichem Laboratories

कंपनी को यूरोपीय आयोग (बेल्जियम) ने 19.5 मिलियन यूरो (करीब 175 करोड़ रुपये) का जुर्माना भरने का नोटिस भेजा है. यह मामला Perindopril दवा से जुड़ा है. कंपनी की सहायक इकाई पहले ही 2.79 मिलियन यूरो का भुगतान किस्तों में कर चुकी है. अब बाकी का 16.69 मिलियन यूरो चुकाना बाकी है.

Yes Bank

Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) ने एसबीआई और अन्य बैंकों से येस बैंक की 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.

stocks to watch stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus