scorecardresearch

NDTV में करीब 65% हो जाएगी अडाणी ग्रुप की हिस्सेदारी, प्रणय और राधिका रॉय बेचेंगे अपने ज्यादातर शेयर

NDTV में फिलहाल प्रणय और राधिका रॉय के 32.26 प्रतिशत शेयर हैं, जिनमें से अब वे सिर्फ 5 फीसदी शेयर अपने पास रखेंगे.

NDTV में फिलहाल प्रणय और राधिका रॉय के 32.26 प्रतिशत शेयर हैं, जिनमें से अब वे सिर्फ 5 फीसदी शेयर अपने पास रखेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Billionaire Adani to control nearly 65% of NDTV as founders sell stake

NDTV founders to sell most of their shares to Adani Group : रॉय दंपति ने एनडीटीवी में अपनी बाकी 27.26 फीसदी हिस्सेदारी अडाणी समूह को बेचने का फैसला किया है.

NDTV founders Prannoy and Radhika Roy to sell most of their shares to Adani Group :  एनडीटीवी (NDTV) के करीब 65 फीसदी शेयर जल्द ही अडाणी ग्रुप के पास चले जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने इस मीडिया कंपनी में अपनी बची हुई हिस्सेदारी का ज्यादातर हिस्सा अडाणी समूह को बेच देने का एलान किया है. रॉय दंपति के पास फिलहाल एनडीटीवी के करीब 32.26 प्रतिशत शेयर हैं, जिनमें से अब वे सिर्फ 5 फीसदी शेयर अपने पास रखेंगे. रॉय दंपति ने एनडीटीवी में अपनी बाकी 27.26 फीसदी हिस्सेदारी अडाणी समूह को बेचने का फैसला किया है. 

आपसी सहमति से शेयर बेचने का फैसला : रॉय

यह बिक्री पूरी हो जाने के बाद अडाणी समूह 'न्यू डेल्ही टेलीविजन लिमिटेड' (NDTV) का सबसे बड़ा शेयर होल्डर बन जाएगा. अडाणी समूह संस्थापकों की एक होल्डिंग कंपनी को पहले ही खरीद चुका है और उसके बाद उसने खुले बाजार से भी शेयर हासिल किए हैं. प्रणय और राधिका रॉय ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा है कि उन्होंने अडाणी समूह के साथ हुए आपसी समझौते के तहत एनडीटीवी में अपने अधिकांश शेयर अडाणी समूह की फर्म एएमजी मीडिया नेटवर्क को बेचने का फैसला किया है. 

Advertisment

Also Read : Twitter ने जोड़ा नया फीचर, अब 60 मिनट के वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे कुछ यूजर

गौतम अडाणी से सकारात्मक बात हुई : रॉय

एनडीटीवी में प्रणय और राधिका रॉय की कुल मौजूदा हिस्सेदारी 32.26 प्रतिशत है, जबकि कंपनी के 37.44 फीसदी शेयर अब अडाणी समूह के पास हैं. प्रणय और राधिका रॉय के ताजा बयान के मुताबिक वे अब एनडीटीवी में सिर्फ 5 फीसदी की माइनॉरिटी शेयरहोल्डिंग रखेंगे, जबकि बाकी 27.26 प्रतिशत हिस्सा वे एएमजी मीडिया नेटवर्क को बेच देंगे. रॉय दंपति की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अडाणी समूह द्वारा ओपन ऑफर लाए जाने के बाद उनकी गौतम अडाणी के साथ काफी सकारात्मक बातचीत हुई. रॉय दंपति के मुताबिक गौतम अडाणी ने उनकी तरफ से दिए गए सभी सुझावों को बेहद सकारात्मक ढंग से और खुलेपन के साथ स्वीकार किया. दोनों ने यह उम्मीद भी जाहिर की है कि अडाणी ग्रुप के पास जाने के बाद भी एनडीटीवी में पत्रकारिता के ऊंचे मूल्य बरकरार रहेंगे.