scorecardresearch

डीबी पावर के अधिग्रहण की अडानी ग्रुप की कोशिश नाकाम, पूरी नहीं हो पाई 7017 करोड़ रुपये की डील

Adani’s deal to buy DB Power expires: गौतम अडानी की अगुआई वाली अडानी पावर ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर प्लांट का संचालन करने वाली कंपनी डीबी पावर के अधिग्रहण से हाथ पीछे खींच लिए. यह डील 7,017 करोड़ रुपये में तय हुई थी.

Adani’s deal to buy DB Power expires: गौतम अडानी की अगुआई वाली अडानी पावर ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर प्लांट का संचालन करने वाली कंपनी डीबी पावर के अधिग्रहण से हाथ पीछे खींच लिए. यह डील 7,017 करोड़ रुपये में तय हुई थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
डीबी पावर के अधिग्रहण की अडानी ग्रुप की कोशिश नाकाम, पूरी नहीं हो पाई 7017 करोड़ रुपये की डील

Adani’s deal to buy DB Power expires: अडानी ग्रुप और डीबी पावर के बीच इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में हुई यह डील अडानी ग्रुप की दूसरी सबसे बड़ी एक्विजिशन डील थी.


Adani’s deal to buy DB Power expires: अरबपति गौतम अडानी के लिए आज कल कुछ भी सही नहीं चल रहा है. रोजाना उन्हें किसी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अब खबर आ रही है कि देश के प्रमुख कारोबारियों में शुमार गौतम अडानी की अगुआई वाली अडानी पावर ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर प्लांट का संचालन करने वाली कंपनी डीबी पावर के अधिग्रहण से हाथ पीछे खींच लिए. यह डील 7,017 करोड़ रुपये में तय हुई थी. अभी कल ही अडानी ग्रुप ने बयान जारी किया था कि उसके पास नगदी की कोई कमी नहीं है.

अडानी ग्रुप का क्या है कहना?

अडानी ग्रुप को डीबी पॉवर के साथ सौदा तय करने के लिए प्रयाप्त समय मिला था. अडानी ग्रुप को पिछले साल अगस्त 2022 में समझौता तय होने के बाद प्रक्रिया को पूरा करने के लिए चार मौके मिले थे लेकिन इसके बावजूद कंपनी इसको अंतिम रूप देने में असफल रही. अडानी पावर ने बुधवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि हम बताना चाहते हैं कि 18 अगस्त, 2022 को साइन किये गए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (Memorandum of Understanding) के बाद जो वक्त मिला था वो निकल चुका है. अडानी ग्रुप और डीबी पावर के बीच  इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में हुई यह डील अडानी ग्रुप की दूसरी सबसे बड़ी एक्विजिशन डील थी.

Advertisment

अडानी ग्रुप ने निवेशकों को दिया भरोसा, कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध, शेयरधारकों को देंगे तगड़ा रिटर्न

मीडिया के सवालों पर अडानी ग्रुप की चुप्पी 

इससे पहले अगस्त 2022 में, अडानी पावर ने एक्सचेंजों को जानकारीं दी थी कि वह डीबी पावर लिमिटेड (डीबी पावर) का अधिग्रहण करने के लिए सहमत हो गया है, जो छत्तीसगढ़ में जिला जांजगीर चांपा में स्थित है. हालांकि डील टूटने के बाद इससे जुड़े मीडिया के सवालों पर अडानी ग्रुप ने चुप्पी साध रखी है. एमओयू (समझौता ज्ञापन) की शुरूआती तारीख  31 अक्टूबर, 2022 थी. हालांकि बाद में लेनदेन की समय सीमा 30 नवंबर, 2022, 31 दिसंबर, 2022, 15 जनवरी, 2023 और 15 फरवरी, 2023 तक चार बार बढ़ाई गई.

Adani Group की दो कंपनियों का अभी नहीं घटेगा वेटेज, MSCI के इस एलान का क्या है मतलब?

कंपनी के पास प्रयाप्त नगदी मौजूद

गौतम अडानी की अगुवाई वाला यह समूह 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही लगातार दबाव में है. हालांकि अडानी ग्रुप ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को झूठ बताते हुए उन्हें खारिज कर दिया लेकिन निवेशकों का भरोसा इससे प्रभावित हुआ है. पिछले तीन सप्ताह में समूह की कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 125 अरब डॉलर तक गिर चुका है. कल अडानी ग्रुप ने बयान जारी कर बताया था कि हमारा ध्यान बाजार के इस उतार-चढ़ाव भरे माहौल में अपना कारोबारी रफ्तार जारी रखने पर है. ग्रुप ने कहा था की  सितंबर, 2022 की तिमाही के अंत में 2.26 लाख करोड़ रुपये का कुल कर्ज था जबकि उसके पास 31,646 करोड़ रुपये की नकदी थी. 

Adani Group Adani Power Gautam Adani