scorecardresearch

Adani Port में कमाई का मौका, 4 महीने के अंदर 88% मजबूत हुआ शेयर, आगे तोड़ सकता है हर रिकॉर्ड

Adani Group Stocks: अडानी पोर्ट्स एंड स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन को लेकर एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस बुलिया हैं. शेयर को लेकर जो टारगेट दिया है, वह रिकॉर्ड हाई से ज्यादा है.

Adani Group Stocks: अडानी पोर्ट्स एंड स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन को लेकर एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस बुलिया हैं. शेयर को लेकर जो टारगेट दिया है, वह रिकॉर्ड हाई से ज्यादा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Adani Group

Adani Ports: अडानी पोर्ट्स एंड स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन ने अपने लो लेवल से मजबूत रैली दिखाई है.

Adani Group Stock: गौतम अडानी ग्रुप के शेयर अडानी पोर्ट्स एंड स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ- Adani Port) के शेयर में कमाई का शानदार मौका बना है. एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस अडानी के इस शेयर को लेकर लट्टू हो रहे हैं. तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर का फंडामेंटल मजबूत हुआ है. एक्‍सपर्ट ने शेयर के लिए हाई टारगेट प्राइस रखा है, जो इसके रिकॉर्ड हाई लेवले से भी ज्‍यादा है. तमाम चुनौतियों और हिंडनबर्ग मामले के बाद भी कंपनी के लिए मार्च तिमाही मजबूत रही है. 3 महीने में कंपनी का मुनाफा बढ़कर करोड़ हो गया है. बता दें कि 3 फरवरी को अपने लो लेवल पर पहुंचने के बाद से शेयर में जोरदार रिकवरी आई है.

4 महीने में 88 फीसदी चढ़ा शेयर

Adani Port में 4 महीने में 88 फीसदी रिकवरी देखने को मिली है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद यह 3 फरवरी को गिरकर अपने लो लेवल 395 रुपये पर पहुंच गया था. अब शेयर 742 रुपये पर ट्रेड कर रहार है, जो 24 जनवरी के लेवल से ज्‍यादा है. यानी इसमें हिंडनबर्ग फैक्‍टर से आने वाली गिरावट की पूरी तरह से भरपाई हो गई है.

Advertisment
ब्रोकरेज हाउसRatingTargetReturn (%)
जेएम फाइनेंशियलBuyRs 85016%
CLSABuyRs 87819%
NomuraBuyRs 102540%
कोटक इंस्टीट्यूशनलBuyRS 83512%
NuvamaBuyRs 95630%

Expense Ratio: म्‍यूचुअल फंड के असल रिटर्न को कैसे खा रहा है एक्‍सपेंस रेश्‍यो? कैलकुलेशन से समझें अपना नुकसान

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि Adani Port and SEZ का एडजस्‍टेड EBITDA 3270 करोड़ रहा है जो सालाना आधार पर 27% और 21% QoQ ज्‍यादा है. यह अनुमान से बेहतर है. एडजस्‍टेड PAT 1700 करोड़ रहा जो 57% YoY और 33% QoQ अधिक है. यह अनुमान से 15 फीसदी ऊपर है. कंसो रेवेन्‍यू 40% YoY बढ़कर 5800 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन 69% पर है जो सालाना बेसिस पर 30bps बढ़ा है, लेकिन तिमाही आधार पर 50bps कम है. कंपनी के लॉजिस्टिक्‍ बिजनेस में लगातार मजबूती देखी जा रही है. इस सेगमेंट में रेवेन्‍यू, EBITDA सालाना आधार पर 47% और 24% बढ़ा है. मैनेजमेंट ने FY24 के लिए पोर्ट वॉल्‍यूम 370-390mnt (9%-15% YoY) रहने का अनुमान दिया है, जबकि FY25 के लिए वॉल्‍यूम टारगेट गाइडेंस 500mnt को बनाए रखा है. FY24 के लिए रेवेन्‍यू (24000 करोड़-25000 करोड़ रुपये), EBITDA (14500 करोड़-15000 करोड़ रुपये), कैपेक्‍स (4000 करोड़-4500 करोड़ रुपये) और डेट रिडक्‍शन गाइडेंस को बनाए रखा है.

Banking Sector: बैंक निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड, 1 साल में 135% तक चढ़े बैंकिंग स्टॉक, क्या आगे भी निवेशकों की होगी कमाई?

ब्रोकरेज हाउस CLSA का कहना है कि APSEZ अब अपने लेवल तक ग्रोथ के लिए तैयार दिख रहा है. जबकि Nomura ने कहा है कि कंपनी के तिमाही नतीजे ऑपरेशनी अनुमान से बेहतर रहे हैं. मैनेजमेंट ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस Nuvama का कहना है कि कंपनी ने मजबूत ग्रोथ दिखाई है. रेवेन्‍यू और EBITDA दोनों अनुमान से बेहतर हैं. कोर ऑपरेशनल रिजल्‍ट भी अनुमान से बेहतर है. लॉजिस्टिक बिजनेस मजबूत हो रहा है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे

ASPEZ का मार्च तिमाही में नेट 5% YoY बढ़कर 1158.88 करोड़ रुपए रहा है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1102.61 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. रेवेन्यू 40 फीसदी बढ़कर 5797 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 4140.8 करोड़ रुपए था. कंपनी के बोर्ड ने अपने निवेशकों को 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. कंपनी का EBITDA 59 फीसदी बढ़कर 3270.7 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 56.4 फीसदी हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 49.7 फीसदी था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Adani Ports Gautam Adani Stock Market Investment