scorecardresearch

Stocks in News: अडानी ग्रुप शेयरों समेत आज इनमें रहेगा जोरदार एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 30 सितंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 30 सितंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: अडानी ग्रुप शेयरों समेत आज इनमें रहेगा जोरदार एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 30 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Ports and Special Economic Zone, Adani Enterprises, Adani Power, Hero MotoCorp, Adani Green Energy, PNB, Ircon International, Tata Communications, SRF, Deepak Nitrite, IOC, Gulf Oil Lubricants, Lupin, NIBE, Bhageria Industries, Arvind SmartSpaces, Wardwizard Innovations & Mobility जैसे शेयर शामिल हैं.

Adani Ports and Special Economic Zone

अडानी ग्रुप की कंपनी ने कहा कि उसने एविएशन से संबंधित ईंधन के सोर्सिंग, ट्रांसपोर्टिंग, सप्‍लाई और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक अडानी एविएशन फ्यूल्स (एएएफएल) को शामिल किया है. APSEZ ने कहा कि AAFL नियत समय में अपना व्यवसाय संचालन शुरू करेगा.

Adani Enterprises

Advertisment

Adani Enterprises ने कहा कि इसकी 3 पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड के तहत उत्तर प्रदेश में एक्सेस-नियंत्रित छह-लेन ग्रीनफील्ड गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए फाइनेंशियल क्‍लोजर हासिल किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने उधारदाताओं से 10,238 करोड़ रुपये का फाइनेंस हासिल किया है.

Adani Power

फेयर ट्रेड रेगुलेटर कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने अडानी पावर द्वारा डिलिजेंट पावर और डीबी पावर की 100 फीसदी इक्विटी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. प्रस्तावित संयोजन अडानी पावर द्वारा डिलिजेंट पावर और डीबी पावर के शेयर पूंजी और आर्थिक अधिकारों के 100 फीसदी के अधिग्रहण से संबंधित है.

Hero MotoCorp

हीरो मोटोकॉर्प अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन निर्माता के साथ सहयोग करेगी. कंपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन के कैलिफोर्निया स्थित निर्माता, जीरो मोटरसाइकिल के साथ एक सहयोग समझौते को अंतिम रूप दे रही है.

Adani Green Energy

Adani Green Energy ने कहा कि उसने राजस्थान के जैसलमेर में 600 मेगावाट क्षमता का दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया है. प्लांट का सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 2.69 रुपये/किलोवाट पर 25 वर्षों के लिए बिजली खरीद समझौता है.

PNB

पंजाब नेशनल बैंक एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड (एआरसीआईएल) में पूरी हिस्सेदारी बेचेगा. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने एआरसीआईएल में अपनी पूरी हिस्सेदारी तय कीमत पर बेचने का फैसला किया है. ARCIL में इसकी हिस्सेदारी अभी तक 10.01 फीसदी है.

Ircon International

इरकॉन इंटरनेशनल ने हाजीपुर-बछवाड़ा दोहरीकरण परियोजना शुरू की. पब्लिक सेक्‍टर कंपनी ने विद्युतीकरण सहित हाजीपुर-बछवाड़ा के 72 रूट किलोमीटर के दोहरीकरण कार्य को पूरा कर लिया है.

Tata Communications

टाटा कम्युनिकेशंस ने भारत में निजी 5जी ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च किया. कंपनी ने उद्योग 4.0 एप्लिकेशंस और एंटरप्राइजेज की क्षमताओं में तेजी लाने के लिए पुणे में निजी 5G ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च किया.

SRF

SRF ने दहेज में 300 मिलियन टन प्रति वर्ष (mtpa) P38 के उत्पादन की सुविधा शुरू की. कंपनी ने दहेज में 300 एमटीपीए पी38 का उत्पादन करने के लिए अपनी सुविधा चालू कर दी है. परियोजना की कुल लागत 58 करोड़ रुपये है.

Adani Ports Adani Power Adani Green Energy Adani Enterprises Adani Group Stocks In Focus