/financial-express-hindi/media/post_banners/AlEdJmLLo1CJ35LjCusA.jpg)
Adani Ports Results: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का मुनाफा दूसरी तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 1747.85 करोड़ रुपये रहा है. (file photo)
Adani Ports Q2FY24 Profit & Revenue: फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports) का मुनाफा मामूली रूप से बढ़ा है. कंपनी का कंसो मुनाफा इस दौरान 4.19 फीसदी बढ़कर 1747.85 करोड़ रुपये रहा है. अडानी पोर्ट्स को एक साल पहले की समान तिमाही में 1677.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का कुल एक्सपेंस भी बढ़कर सितंबर तिमाही में 4477 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की दूसरी तिमाही में 3751.54 करोड़ रुपये था.
रेवेन्यू 6646 करोड़
कंपनी की ऑपरेशन से आने वाला कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 27.55 फीसदी बढ़कर 6646.41 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5210.8 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन सितंबर तिमाही के अंत तक 58 फीसदी था और इसमें सालाना आधार पर 63 फीसदी गिरावट रही. नेट प्रॉफिट मार्जिन सालाना बेसिस पर 33 फीसदी घटकर 27 फीसदी पर आ गया. FY24 के पहले 6 महीने में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 12,894 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 7429 करोड़ हो गया. पोर्ट EBITDA मार्जिन 220 bps बढ़कर 72 फीसदी पर पहुंच गया.
बंदरगाहों पर परिचालन क्षमता में सुधार
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक करण अडानी ने कहा कि शानदार प्रदर्शन हमारे बंदरगाहों पर परिचालन क्षमता में सुधार के साथ-साथ कार्गो मात्रा में सालाना 14 फीसदी ग्रोथ के कारण था. जिसके परिणामस्वरूप हमारे घरेलू बंदरगाहों का EBITDA वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही के दौरान 220bps सालाना सुधार के साथ 72 फीसदी हो गया.
पोर्ट बिजनेस रेवेन्यू में ग्रोथ
दूसरी तिमाही में, कार्गो वॉल्यूम 101 एमएमटी रहा, जो सालाना आधार पर 17 फीसदी की ग्रोथ है. जिसमें प्रति टन पोर्ट रीयलाइजेशन में 2 फीसदी की ग्रोथ भी शामिल है. इसमें कहा गया है कि पोर्ट बिजनेस के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 19 फीसदी की ग्रोथ हुई और दूसरी तिमाही में रेल और जीपीडब्ल्यूआईएस वॉल्यूम में 32 फीसदी और 44 फीसदी की ग्रोथ रही. अक्टूबर में एक बिजनेस अपडेट में, कंपनी ने कहा था कि वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में, अडानी पोर्ट्स ने 202.6 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) हैंडल किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 14 फीसदी अधिक है.